बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में एक के बाद एक कई सिलेंडरों में धमाके, कॉलेज के पास लॉज में लगी आग - FIRE AT LODGE IN PURNEA

पूर्णिया में एक लॉज में आग लगने के बाद कई सिलेंडरों में एक के बाद एक धमाके से लोग दहशत में हैं. पढ़ें पूरी खबर

fire at lodge IN purnea
पूर्णिया में लॉज में लगी भयंकर आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 11, 2025, 1:57 PM IST

Updated : Feb 11, 2025, 2:17 PM IST

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया के के हाट थाना क्षेत्र अंतर्गत लॉ कॉलेज के पास एक लॉज में भीषण आग लग गई. इस आग में लॉज में रह रहे छात्रों का सबकुछ जलकर खाक हो गया. पीड़ित छात्र घनश्याम कुमार ने रोते हुए कहा कि शार्ट सर्किट से आग लग गई. हमलोग नहीं देख पाए. कई छात्रों के डॉक्यूमेंट जल गए हैं.

पूर्णिया में लॉज में लगी भयंकर आग:छात्र घनश्याम ने कहा कि आग लगने के बाद उसपर काबू पाने के लिए कोशिश की गई. सभी आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन आग और विकराल हो गया. इस आग में बाइक, कपड़ा यहां तक की कई छात्रों का डॉक्यूमेंट तक जल गया है.

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगड की चार गाड़ियां (ETV Bharat)

"हमारा सबकुछ जल गया. कम से कम 20 सिलेंडर थे, जिसमें से 6 सिलेंडर ब्लास्ट हो गए बाकी को समय रहते निकाल लिया गया. किसी को चोट नहीं आई है, लेकिन किसी का कोई सामान नहीं बचा. 35 कमरे थे."-घनश्याम कुमार, पीड़ित छात्र

कई सिलेंडर में धमाके (ETV Bharat)

कई सिलेंडर ब्लास्ट:आग लगने से लॉज में रखे 6 गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गए. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस लॉज में 35 कमरे हैं और 20 सिलेंडर रखा हुआ था. लॉज में रखे सारे कपड़े अनाज और रुपए जलकर राख हो गए.

आग बुझाते कर्मी (ETV Bharat)

घंटों बाद पाया गया आग पर काबू: मामला पूर्णिया के खजांची हाट थाना अंतर्गत लॉ कॉलेज के पास का है, जहां एक लॉज में भीषण आग लग गई. वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी अग्निशामक ऑफिस को दी. जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. घंटों बाद काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया.

ये भी पढ़ें

मकर संक्रांति के लिए बना रहे थे मिठाई, सिलेंडर लीकेज होने से लगी आग, 8 लोग झुलसे

Last Updated : Feb 11, 2025, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details