नई दिल्ली/चंडीगढ़ :हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज नई दिल्ली के हेडक्वार्टर में अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने घोषणा पत्र को जारी करते हुए हरियाणा की जनता से 7 पक्के वादे किए हैं.
कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र :हरियाणा के लिए घोषणा पत्र जारी करते वक्त हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, हरियाणा के ऑब्जर्वर अशोक गहलोत, अजय माकन, पंजाब से नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान और कांग्रेस की पूर्व विधायक गीता भुक्कल मौजूद थी. हालांकि इस दौरान हरियाणा कांग्रेस के दो कद्दावर चेहरे कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला शामिल नहीं थे.
हरियाणा से कांग्रेस के 7 वादे :कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र को हरियाणा कांग्रेस के संकल्प पत्र के नाम से जारी किया है. घोषणा पत्र में राहुल गांधी-मल्लिकार्जुन खड़गे का चेहरा लगाते हुए 7 वादे, पक्के इरादे लिखा गया है. जानिए कि कांग्रेस ने हरियाणा की जनता से कौन से 7 वादे किए हैं.
महिलाओं को शक्ति :हरियाणा में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कांग्रेस ने 2000 हजार रुपए प्रति माह देने का वादा किया है. साथ ही 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की बात कही गई है.
सामाजिक सुरक्षा को बल :कांग्रेस ने दूसरा वादा सामाजिक सुरक्षा को लेकर किया है. बुजुर्गों को 6000 रुपए पेंशन देने की बात कही गई है. दिव्यांगों को भी 6000 रुपए की पेंशन देने का वादा किया गया है. विधवाओं को भी 6000 रुपए की पेंशन देने का वादा संकल्प पत्र में किया गया है. इसके अलावा ओपीएस को बहाल करने की बात कही गई है.
युवाओं को सुरक्षित भविष्य :हरियाणा में कांग्रेस ने युवाओं को लेकर भी वादा किया है. युवाओं को सुरक्षित भविष्य देने की बात कही गई है. भर्ती विधान के तहत 2 लाख पक्की भर्ती करने की बात कही गई है. साथ ही हरियाणा को पूरी तरह से नशा मुक्त बनाने का वादा भी किया गया है.
हर परिवार को खुशहाली :हरियाणा में कांग्रेस ने हर परिवार से खुशहाली का वादा भी किया है जिसके तहत 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. साथ ही 25 लाख रुपए का मुफ्त इलाज भी दिया जाएगा.