उत्तरकाशी:बर्फबारी के बाद साल का पहला 7 सदस्यीय ट्रेकर्स का दल डोडीताल पहुंचा. इससे पहले भारी बर्फबारी के कारण ट्रेकर्स मांझी तक ही पहुंच पा रहे थे. समुद्रतल से करीब 12 हजार फीट की ऊंचाई पर डोडीताल स्थित है. डोडीताल पहुंचे पहले दल ने बताया कि वहां पर करीब डेढ़ किमी में फैली झील 90 फीसदी जमी हुई है, जो एक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
7 सदस्यीय दल पहुंचा डोडीताल, 3 फीट बर्फबारी में तय की 7 किमी की दूरी: ट्रेकिंग व्यवसायी राजेश पंवार ने बताया कि बीते 18 मार्च यानी सोमवार की सुबह पुणे, राजस्थान और गुड़गांव के 7 सदस्यीय दल अगोड़ा से डोडीताल के लिए रवाना हुआ. जिसमें 5 पुरुष और 2 महिला ट्रेकर्स शामिल रहे. ट्रेकर्स ने 7 किमी की दूरी करीब 3 फीट बर्फबारी में तय की. सोमवार शाम को इस साल का पहला 7 सदस्यीय ट्रेकर्स दल डोडीताल पहुंचा.
जो कि मंगलवार को वापस अगोड़ा लौट आए हैं. ट्रेकिंग व्यवसायी राजेश पंवार ने बताया कि इससे पहले दो दलों ने इस साल डोडीताल पहुंचने की कोशिश की थी, लेकिन भारी बर्फबारी के कारण यह दोनों दल मांझी तक ही पहुंच पाए. जिसके बाद इन्हें वापस लौटना पड़ा. मांझी कैंप से डोडीताल की दूरी 5 किमी है.
ट्रेकर्स दल के लीडर हार्दिक और लव रावत ने बताया कि मांझी से डोडीताल तक अभी भी 3 फीट बर्फ जमा है. जिससे डोडीताल तक पहुंचने के लिए उन्हें बर्फ के बीच ट्रेकिंग में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वहींं, डोडीताल में एक किमी में फैली झील 90 प्रतिशत जमी हुई है, जिसे देखना एक अलग ही अनुभव था. जहां निचले इलाकों में तापमान बढ़ने लगा है तो वहीं डोडीताल में झील अभी भी बर्फ से पूरी तरह ढकी हुई है.