छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद में एसयूवी और ट्रक की टक्कर, 7 की मौत, सीएम ने जताया दुख - SEVEN KILLED IN BALOD ROAD ACCIDENT

हादसे में 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई. 1 शख्स ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.

SEVEN KILLED IN BALOD ROAD ACCIDENT
सीएम ने जताया दुख (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 6 hours ago

बालोद:रफ्तार के कहर ने एक बार सात लोगों की जान ले ली. पुलिस के मुताबिक तेज रफ्तार एसयूवी और ट्रक की सीधी टक्कर हो गई. हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही 6 लोगों ने दम तोड़ दिया. घायल 7 लोगों को बालोद में भर्ती कराया गया. देर शाम इलाज के दौरान एक और शख्स की मौत हो गई. जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 7 हो गया. अभी घायल 6 लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है.

सड़क हादसे में 7 की मौत: बालोद पुलिस के मुताबिक हादसे के वक्त एसयूवी वाहन में कुल 13 सवार रहे. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. मरीजों की गंभीर हालत को देखते हुए उनको बाद में राजनांदगांव रेफर कर दिया गया. घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.

सीएम ने जताया हादसे पर दुख: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हादसे पर गहरा दुख जताया है. सीएम ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है. सीएम ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि घायलों का बेहतर इलाज किया जाए.

दुखद हादसे में सात लोगों की मौत हुई है. मैंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि घायलों का बेहतर इलाज किया जाए. :विष्णु देव साय, सीएम

मरने वालों के नाम

  • दुर्पत प्रजापति उम्र 30 साल
  • युवराज साहू उम्र 30 साल
  • सुमित्रा बाई कुंभकार उम्र 50 साल
  • मनीषा कुंभकार उम्र 35 साल
  • सगुन बाई कुंभकार उम्र 50 साल
  • इमला बाई उम्र 55 साल
  • जिग्नेश कुंभकार उम्र सात साल

(सोर्स पीटाई)

बालोद में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल
कोरबा में भीषण सड़क हादसा, एक शख्स की मौत, चार लोग घायल
दुर्ग सड़क हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details