मथुरा:जनपद में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ लोग मंदिर आए श्रद्धालुओं के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो वृंदावन क्षेत्र के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर का बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार मुंबई से 12 से अधिक श्रद्धालुओं का एक ग्रुप सोमवार की सुबह विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचा था. मंदिर में भारी भीड़ होने के कारण श्रद्धालुओं को अपने आराध्य के दर्शन करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. इस दौरान मुंबई से आए हुए श्रद्धालुओं में से एक युवक की मंदिर के सेवायत गोस्वामी से भीड़ में कहासुनी हो गई. जिसके बाद सेवायत गोस्वामियों ने मुंबई से आए हुए श्रद्धालु की जमकर पिटाई की. इस दौरान कुछ महिलाएं बीच बचाव करने के लिए सामने आई तो उनके साथ भी मारपीट की. यह पूरी घटना मंदिर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जो जमकर वायरल हो रही है.
इसे भी पढ़ें -Video; शिकायत की जांच करने पहुंची पुलिस के साथ आरोपियों ने की मारपीट, पांच पर केस दर्ज - AZAMGARH POLICE