देहरादूनःउत्तराखंड सरकार प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है. इसके लिए उत्तराखंड के प्रवासियों को राज्य में निवेश के लिए प्रोत्साहित कर रही है. ताकि उत्तराखंड के प्रवासी राज्य के विकास में अपना सहयोग दे सके. इसको देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने 7 नवंबर 2024 को देहरादून में उत्तराखंडी प्रवासी सम्मेलन का आयोजन किया था. जिस सम्मेलन में देश के तमाम हिस्सों में रह रहे प्रवासियों को आमंत्रित किया गया था. ऐसे में अब उत्तराखंड सरकार देहरादून में अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन आयोजन करने जा रही है. जिसकी तैयारियां शासन स्तर पर तेज हो गई है.
देहरादून में 12 जनवरी 2025 को अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का आयोजन होना है. जिसकी तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मंगलवार को सचिवालय में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उद्योग विभाग, पर्यटन विभाग, कौशल विकास विभाग और कृषि एवं उद्यान विभाग की ओर से सम्मेलन में आयोजित किए जाने वाले सत्रों की जानकारी दी गई. सम्मेलन में उद्योग विभाग की ओर से उत्तराखंड में तमाम क्षेत्रों (मैन्युफैक्चरिंग, पावर तथा स्टार्टअप) में निवेश की संभावनाओं पर सत्र आयोजित कर चर्चा की जाएगी.