कुल्लू: हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के द्वारा अभी तक अपना उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा गया है तो ऐसे में अब जिला कुल्लू कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश हाईकमान को प्रस्ताव भेजकर मांग रखी है कि यहां से सांसद प्रतिभा सिंह को एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतारा जाए और कुल्लू जिले से वह हर विधानसभा क्षेत्र से सांसद प्रतिभा सिंह को भारी बहुमत से विजयी बनाएंगे.
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के देव सदन में जिला कुल्लू कांग्रेस कमेटी का जनरल हाउस आयोजित किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सेस राम आजाद ने की तो वहीं, बैठक में यह प्रस्ताव पास किया गया कि एक बार फिर से सांसद प्रतिभा सिंह को मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने का मौका दिया जाना चाहिए. जिला अध्यक्ष सेस राम आजाद ने कहा कि भाजपा आज धन और बल के जरिए मंडी संसदीय क्षेत्र की सीट को जीतने का दावा कर रही है, लेकिन उनका यह दावा गलत है, क्योंकि आज जनता भाजपा की कथनी और करनी में अंतर पहचान गई है.
उन्होंने भाजपा की प्रत्याशी कंगना रनौत पर भी तंज करते हुए कहा कि वह बेशक मंडी की बेटी है, लेकिन आपदा की स्थिति में जिस तरह से उन्होंने मंडी व पूरे प्रदेश के साथ व्यवहार किया वह बिल्कुल भी सही नहीं था. अगर उन्हें अपने हिमाचल और मंडी से इतना प्यार होता तो वह आपदा के समय यहां पर होती और प्रभावित परिवारों से मिलती. भाजपा ने भी उस दौरान सिर्फ आम जनता के बीच जाकर कांग्रेस सरकार के प्रति झूठ फैलाया, जबकि कांग्रेस सरकार आपदा के समय हर व्यक्ति को राहत देने में डटी हुई थी. उन्होंने कहा कि कंगना को पूरा प्रदेश अपनी बेटी और बहन मानता है, लेकिन अब जब वह राजनीतिक क्षेत्र में उतर आई है तो उन्हें जनता के बीच जाकर उनके सवालों के जवाब भी देने होंगे. ना कि कांग्रेस पर मां बेटियों की इज्जत को खराब करने का इल्जाम लगाना चाहिए. ऐसे में अब भाजपा के झूठे वादे आम जनता के बीच नहीं चलने वाले हैं.
ये भी पढ़ें-उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान का भाजपा पर वार, बोले- 1 जून को राजनीतिक दशा और दिशा तय करेगी जनता - Himachal Congress