छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में मर्डर का अनोखा मामला, नौकर ने खाना नहीं लाने पर मालिक को दी मौत - खाना नहीं लाने पर दी मौत

Servant Murdered Owner छत्तीसगढ़ के धमतरी में मर्डर का अनोखा मामला सामने आया है. यहां पर भूखे नौकर को खाना नहीं मिलने पर उसने अपना सारा गुस्सा मालिक के ऊपर उतार दिया.नौकर के हमले के बाद मालिक ने दम तोड़ दिया.पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. Uniqe Case in Dhamtari

Servant Murdered Owner
नौकर ने खाना नहीं लाने पर मालिक को दी मौत

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 29, 2024, 6:42 PM IST

धमतरी :आपने अब तक ऐसे कई मामले देखे सुने होंगे जिसमें मालिकों ने अपने नौकरों पर जुल्म किया है.लेकिन धमतरी के केरेगांव में नौकर ने अपने मालिक की खाना देने पर हत्या कर दी. मालिक रोज अपने नौकर के लिए खाना लेकर आता था. लेकिन बुधवार को मालिक किसी कारण खाना नहीं ला सका.लिहाजा भूखे नौकर ने मालिक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया.हमले के बाद मालिक ने खेत में ही दम तोड़ दिया.पुलिस को जब मामले का पता चला तो आरोपी नौकर को गिरफ्तार किया गया.धमतरी में मर्डर की इस वारदात ने हर किसी को चौंका दिया है.

कहां का है मामला ? :धमतरी के केरेगांव थाना क्षेत्र में फुड़हरधाप गांव आता है. जहां नौकर ने अपने ही मालिक की चाकू मारकर हत्या कर दी. हत्या का कारण जब सामने आया.तो हर कोई हैरान हो गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी तेजेश्वर तुर्रे को रामसम्मुख नेताम ने खेत की रखवाली का जिम्मा सौंपा था.तेजेश्वर का खाना रामसम्मुख ही रोजाना लेकर आता था. बुधवार रात को जब रामसम्मुख खेत पहुंचा,तो उसके हाथ में खाना नहीं था.काम करने के बाद थके हारे तेजेश्वर ने जब खाना के बारे में पूछा तो दोनों के बीच विवाद हो गया.

खाना नहीं लाने पर दी मौत :विवाद के बाद तेजेश्वर ने खेत में रखे सब्जी काटने वाले चाकू से रामसम्मुख पर हमला बोल दिया. तेजेश्वर ने रामसम्मुख के सीने पर चाकू से वार किया. रामसम्मुख चाकू के वार से खेत में गिर गया.थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई.रामसम्मुख की हत्या के बाद तेजेश्वर मौके से फरार हो गया. खेत में हत्या की खबर जब पुलिस को लगी तो मर्ग कायम कर जांच शुरु की गई.इसके बाद आरोपी तेजेश्वर को गुरुवार को 12 बजे खड़ादाह गांव के पास हिरासत में लिया गया.

''केरेगांव थाना के फुड़हरधाप गांव में हत्या के मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.''आंजनेय वार्ष्णेय,SP

इस अजीबो गरीब मामले को जिस किसी ने सुना वो हैरान हो गया. कैसे कोई महज दो रोटी के लिए किसी की जान ले सकता है.वो भी अपने मालिक की.जिसके पैसों से ही नौकर अपना पेट भरते हैं.आवेश में आकर तेजेश्वर ने जो किया वो कहीं से भी सही नहीं है.इस घटना ने तेजेश्वर समेत रामसम्मुख के परिवार को जीवन भर का दर्द दिया है.

कवर्धा में असिस्टेंट एजुकेशन ऑफिसर ने की खुदकुशी
वन सुरक्षा समिति के सदस्य पर भालू का हमला, जान बचाने भालू से भिड़ा, ऐसे बचाई जान
कवर्धा जिला पंचायत सीईओ के गनमैन ने खुद को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details