धमतरी :आपने अब तक ऐसे कई मामले देखे सुने होंगे जिसमें मालिकों ने अपने नौकरों पर जुल्म किया है.लेकिन धमतरी के केरेगांव में नौकर ने अपने मालिक की खाना देने पर हत्या कर दी. मालिक रोज अपने नौकर के लिए खाना लेकर आता था. लेकिन बुधवार को मालिक किसी कारण खाना नहीं ला सका.लिहाजा भूखे नौकर ने मालिक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया.हमले के बाद मालिक ने खेत में ही दम तोड़ दिया.पुलिस को जब मामले का पता चला तो आरोपी नौकर को गिरफ्तार किया गया.धमतरी में मर्डर की इस वारदात ने हर किसी को चौंका दिया है.
कहां का है मामला ? :धमतरी के केरेगांव थाना क्षेत्र में फुड़हरधाप गांव आता है. जहां नौकर ने अपने ही मालिक की चाकू मारकर हत्या कर दी. हत्या का कारण जब सामने आया.तो हर कोई हैरान हो गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी तेजेश्वर तुर्रे को रामसम्मुख नेताम ने खेत की रखवाली का जिम्मा सौंपा था.तेजेश्वर का खाना रामसम्मुख ही रोजाना लेकर आता था. बुधवार रात को जब रामसम्मुख खेत पहुंचा,तो उसके हाथ में खाना नहीं था.काम करने के बाद थके हारे तेजेश्वर ने जब खाना के बारे में पूछा तो दोनों के बीच विवाद हो गया.