मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिवनी के इस गांव की सड़क देख भाग जाएंगे आप, पढ़ाई छोड़ बच्चे प्रदर्शन को हो गये मजबूर - Seoni rural areas no road

सिवनी के लखनादौन विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में आजादी के बाद से अब तक पक्की सड़कें नहीं बन पाई हैं. वहीं केंद्र व राज्य कीं सरकारें विकास का दम भरते थकती नहीं है. जबकि ग्रामीण अंचलों की ये तस्वीरें विकास के दावों की पोल खोल रही है.

SEONI RURAL AREAS NO ROAD
मढ़ी गांव में नहीं है सड़क कीचड़ से निकल रहे बच्चे (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 2, 2024, 12:52 PM IST

Updated : Aug 2, 2024, 12:59 PM IST

सिवनी: किसी भी इलाके के विकास के लिए सबसे जरूरी सड़कें होती हैं. इस आधार पर जिले की अंदरूनी क्षेत्रों की सड़कों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां कितना विकास हुआ है. आजादी के बाद से ही ग्रामीण क्षेत्रों के लोग जिला, विकासखंड व ग्राम पंचायत मुख्यालयों को गांव से जोड़ने वाली सड़कें व पुल पुलिया की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन ग्रामीण अंचलों में अब तक ना तो सड़कें पहुंच पाई हैं और ना ही पुल-पुलियों का निर्माण हो पाया है. ऐसा ही एक मामला सिवनी जिले से ग्रामीण टकटकी से आया है. यहां के ग्रामीण आजादी के बाद से विकास की राह देख रहे हैं.

पक्की सड़क के लिए स्कूली बच्चे कर रहे प्रदर्शन (ETV Bharat)

बारिश में मढ़ी गांव का रास्ता दलदल में तब्दील

दरअसल पूरा मामला सिवनी जिले की लखनादौन विधानसभा अंतर्गत खमरिया गुर्जर से मढ़ी पहुंच मार्ग का है, जिसकी दूरी लगभग दो किलोमीटर है. इस मार्ग से करीब 20 गांवों के लोग जुड़े हुए हैं. जिसमें बरसात के दिनों में कीचड़ भरा रहता है और बाकी दिनों में धूल से राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बारिश के दिनों में इन गांवों से मुख्य मार्ग तक पहुंचा बहुत कठिन हो जाता है. अगर गांव में कोई बीमारी पड़ जाए तो गांव तक एंबुलेंस व कोई अन्य साधन नहीं पहुंच पाता है. ग्रामीण मरीज को खाट पर लिटाकर मुख्य सड़क तक पहुंचाते हैं.

रास्ता न होने के कारण स्कूल नहीं पहुंच रहे बच्चे

ग्राम मढ़ी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है. जहां मोहगांव गुजर, रामनगरी, करबडोल, पलारी, सिंघोड़ी, खमरिया गुर्जर सहित आसपास के कई गांवों के बच्चे भी इसी रास्ते से पढ़ने जाते हैं. कीचड़ की वजह से उनको लेट भी होता है, तो कई बार उनके कपड़े भी खराब हो जाते हैं. साथ ही गिरते-पड़ते स्कूल पहुंचते हैं. क्षेत्रीय किसान व मरीजों को भारी मुसीबतों से जूझना पड़ता है. आजादी के सात दशक बाद भी कई सांसद, विधायक आए और गए लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया.

यहां पढ़ें...

मध्य प्रदेश की हकीकत! गांव में सड़क नहीं, मरीज को झोले में डाल तय करते हैं मीलों का सफर

देख लो सरकार! ये है विकास की असली तस्वीर, डेडबॉडी कंधे पर रखकर कीचड़ में 10 किमी चले ग्रामीण

स्कूली बच्चों ने एसडीएम से की सड़क बनवाने की मांग

गांव तक सड़क बनवाने का जिम्मा स्कूली छात्र छात्राओं ने लिया हैं. छात्रों का कहना है कि मुख्य मार्ग से गांव व स्कूल तक सड़क बनवा के ही रहेंगे. इसी क्रम में सभी विद्यार्थी अपने परिजनों के साथ 25 किलोमीटर का सफर तय कर लखनादौन एसडीएम हिमांशु जैन के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे. जहां उन्होंने एसडीएम से निवेदन करते हुए कहा कि "सर सड़क बनवा दीजिये, काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं." अधिकारी महोदय ने भी शिकायती पत्र लेकर जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही है.

Last Updated : Aug 2, 2024, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details