सिवनी:कभी अपनी सुंदरता और खासियत के लिए देश ही नहीं दुनियाभर में चर्चाओं में रहने वाला मध्य प्रदेश के सिवनी में बना देश का सबसे सुंदर और पहला साउंड एंड लाइट प्रूफ नेशनल हाईवे गारंटी पीरियड के भीतर ही बदहाल हो गया है. इसके बाद इस नेशनल हाईवे को बनाने वाली कंपनी मेंटनेंस का काम कर रही है.
3 साल के भीतर ही सबसे सुंदर नेशनल हाईवे हुआ बदहाल
16 सितंबर 2021 को करीब 960 करोड़ रुपए की लागत से देश का सबसे सुंदर साउंड एंड लाइट प्रूफ नेशनल हाईवे सिवनी से नागपुर के बीच बनाया गया था. दावा किया गया कि यह देश का पहला साउंड एंड लाइट प्रूफ नेशनल हाईवे है, जो पेंच नेशनल पार्क के बफर इलाके में बनाया गया है, ताकि यहां जंगली जानवर आसानी से अपनी जिंदगी जी सकें. अब इसमें दरारें आ गई हैं, जिसकी वजह से अब कंपनी फिर से मेंटेनेंस का काम कर रही है.
गारंटी पीरियड में ही आ गई दरारें
नेशनल हाईवे क्रमांक 44 मध्य प्रदेश के सिवनी से महाराष्ट्र के नागपुर को जोड़ता है. इसी बीच में पेंच नेशनल पार्क का बफर जोन लगता है, जिसमें कई जानवर सड़क हादसे के शिकार हो जाते थे. जानवर आसानी से विचरण कर सकें, इसके लिए नेशनल हाईवे साउंड एंड लाइट प्रूफ बनाया गया. 29 किलोमीटर के इस साउंड प्रूफ हाईवे में 14 अंडरपास बनाए गए हैं, जिसमें जंगली जानवर आसानी से आ जा सकते हैं और ऊपर से फर्राटे से वाहन दौड़ते हैं. नेशनल हाईवे का निर्माण करने वाली कंपनी को 4 साल तक की गारंटी थी. इसके बाद मेंटनेंस नेशनल हाईवे ऑफ अथॉरिटी करेगी. 4 साल का समय खत्म भी नहीं हुआ और इस नेशनल हाईवे में दरार आ गई है.
अंडरपास की क्या है खासियत, क्यों रहा चर्चा में?