मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिवनी के नेशनल हाईवे 44 पर बना साउंड प्रूफ ब्रिज हुआ बदहाल, मरम्मतीकरण का कार्य चालू - seoni sound proof bridge condition - SEONI SOUND PROOF BRIDGE CONDITION

सिवनी में नेशनल हाईवे-44 पर बने साउंड प्रूफ ब्रिज बारिश की वजह से कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो गया है. जानकारी लगते ही सड़क को मरम्मत करने का कार्य चालू कर दिया गया है.

SEONI SOUND PROOF BRIDGE CONDITION
सिवनी के नेशनल हाईवे 44 पर बना साउंड प्रूफ ब्रिज हुआ बदहाल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 14, 2024, 6:28 PM IST

सिवनी: मध्य प्रदेश के सिवनी में नेशनल हाईवे-44 पर बना साउंड प्रूफ ब्रिज क्षतिग्रस्त हो गया है. लगातार हो रही भारी बारिश के कारण सड़क पर कई जगहों पर गड्ढे हो गए हैं, जिसके बाद फोरलेन रोड में लगातार मरम्मतीकरण का कार्य किया जा रहा है. इस कार्य की वजह से सड़क में जाम लगने की समस्या भी हो रही है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक को जोड़ने वाला एनएच 44 सिवनी जिले से होकर गुजरता है.

देश का पहला साउंड प्रूफ हाईवे हुआ खराब, मरम्मतीकरण का कार्य चालू

आपको बता दें कि सिवनी से नागपुर रोड तक पेंच टाइगर रिजर्व के जंगलों के बीच से साउंड प्रूफ ब्रिज बनाया गया था. इस ब्रिज पर गाड़ियां बहुत तेज भागती हैं, लेकिन गाड़ियों का शोर ब्रिज के नीचे नहीं सुनाई देता है. 29 किलोमीटर लंबा यह ब्रिज 960 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. यह हाईवे साल 2021 में खूब सुर्खियों में छाया था, क्योंकि यह देश का पहला साउंड प्रूफ हाईवे है. इस ब्रिज के दोनों ओर एक खास मेटल की शीट लगाई गई है, जिससे गाड़ियों की आवाज जंगल तक ना जाए.

ये भी पढ़ें:

बालाघाट में सड़क पर चढ़ते ही अचानक गर्दन तक धंस गई महिला, इस तरह किया गया रेस्क्यू

चंबल में बारिश बनी मुसीबत, बिलहाटी का पुल क्षतिग्रस्त, सड़क पानी में बही

लगातार हो रही बारिश की वजह से कई जगहों से रोड टूट गई है. जहां सड़क को सही करने का कार्य मजदूरों के द्वारा किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details