मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिवनी में भूकंप के झटके से हिली धरती, रिक्टर पैमाने पर 3.6 तीव्रता हुई दर्ज - seoni earthquake tremors

Seoni Earthquake Tremors: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में बुधवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है.

seoni earthquake tremors
सिवनी में भूकंप के झटके से हिली धरती, रिक्टर पैमाने पर 3.6 तीव्रता हुई दर्ज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 13, 2024, 9:42 PM IST

Updated : Mar 13, 2024, 10:12 PM IST

सिवनी।मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए. बुधवार की रात करीब 8 बजकर 2 मिनिट में तेज धमाके के साथ करीब 5 सेकेंड तक धरती में कंपन हुआ. रिक्टर पैमाने पर 3.6 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है. वहीं भूकंप के झटके से लोग घबराकर घर से बाहर निकले. बता दें इससे पहले भी सिवनी में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

सिवनी में महसूस हुए भूकंप के झटके

सिवनी में बुधवार की रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. शहर के लोगों के मुताबिक भूकंप के झटके इतने तेज थे कि कुछ देर के लिए लोग डर गए. दहशत के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. बताया जा रहा है कि यह झटके शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में महसूस किए गए. वहीं भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोगों ने इसकी जानकारी इंटरनेट पर दी. भूकंप से किसी भी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है.

यहां पढ़ें...

Earthquake In Seoni सुबह-सुबह कांपी धरती, सिवनी में भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत

एमपी के सिवनी में भूकंप के झटके, रिएक्टर स्केल पर 3.7 मापी गई तीव्रता

सिवनी में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.6 रिएक्टर रहा पैमाना

सिवनी में कई बार हिली है धरती

आपको बता दें की पिछले तीन वर्षों से सिवनी में भूकंप के झटके लगातार ही महसूस किए जाते रहे हैं. बीते साल के अक्टूबर में धरती कांपी थी. जिसके बाद लोग घबराकर घरों और दुकानों से बाहर निकल कर रोड पर आ गए थे. वहीं साल 2020 के अक्टूबर में 14 दिन के अंदर तीन बार भूकंप के झटके से धरती हिली थी. जबकि इसी साल तीन महीने के अंदर कई बार सिवनी वासियों ने भूकंप के झटके महसूस किए थे. इसके बाद साल 2021 और 2022 में भी भूकंप के झटके आए थे. विशेषज्ञों के मुताबिक बारिश बारिश का पानी दरारों के जरिए गहराई में पहुंचने के चलते ऊर्जा काे बाहर निकलने से यह झटके महसूस किए जाते हैं.

Last Updated : Mar 13, 2024, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details