सिवनी।सिवनी कलेक्टर संस्कृति जैन ने शिक्षकों के साथ ही पूरे समाज को एक नया संदेश दिया है. कलेक्टर ने शिक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी व सम्मान देने का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अचानक धनोरा विकासखंड के प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय खमरिया पहुंचीं. कलेक्टर ने यहां क्लास में बच्चों को पढ़ाने की इच्छा जताई.
कलेक्टर ने क्लास के बाहर उतारी चप्पल
इसके बाद कलेक्टर ने पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों की क्लास ली. खास बात ये है कि कक्षा में प्रवेश करने से पहले कलेक्टर अपनी चप्पल बाहर उतारी. इसके बाद क्लास में पहुंची. इस दौरान कलेक्टर ने बच्चों से सवाल किए तो बच्चों ने भी जवाब दिए. कलेक्टर ने खुश होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया. कलेक्टर का ये अंदाज देखकर शिक्षक और अन्य लोग अचरज में पड़ गए. बाद में चर्चा होती रही कि शिक्षा के प्रति ऐसा भाव पहली देखा गया है.
ये खबरें भी पढ़ें... |