सिवनी।पेंच टाइगर रिजर्व में सफारी पर गए पर्यटकों को दुर्लभ नजारा देखने को मिला. काला तेंदुआ को उसकी मां (मादा तेंदुआ) के साथ देखकर सैलानी रोमांचित हो गए. कुछ सैलानियों ने काला तेंदुआ और साथ मे बैठी उसकी मां की फोटो वीडियो कैमरे में कैद कर ली. अब यह सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. पेंच टाइगर रिजर्व ने भी अपने फेसबुक पेज पर मां के साथ बैठे काले तेंदुए की फोटो सांझा की है.
'द जंगल बुक' का बघीरा
पेंच के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह के अनुसार, इस तरह का नजारा कम ही देखने को मिलता है. पेंच टाइगर रिजर्व के ब्लैक पेंथर को 'दी जंगल बुक' के प्रमुख किरदार मोगली के नाम से जाना जाता है. द जंगल बुक में मोगली का दोस्त बघीरा (काला तेंदुआ) भी था. अब पेंच टाइगर रिजर्व में दिखाई दे रहे काला तेंदुआ को पर्यटक बघीरा के नाम से पुकार रहे हैं. पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में सबसे पहले जुलाई 2020 में काला तेंदुआ दिखाई दिया था.
Also Read: |