सिवनी: सिवनी जिले के घंसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत 3 स्कूली बच्चे लापता हो गए हैं. यह तीनों बच्चे धनौरा विकासखंड के खमरिया गांव में स्थित अजाक माध्यमिक शाला में कक्षा आठवीं के छात्र हैं, जो घंसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है. बच्चों को लापता हुए 15 दिन का वक्त गुजर गया है, लेकिन अब तक बच्चों का कोई सुराग पुलिस को नहीं लग पाया है. तीनों बच्चे अलग अलग फैमिली से हैं. फिलहाल परिजनों ने सिवनी एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से उचित कार्रवाई की मांग की है.
बच्चे स्कूल से लापता, स्कूल में रखे पाए गए बैग
शिकायतकर्ता शंकर चौहान ने बताया कि, ''घटना दिनांक 19 नवंबर सुबह 10 बजे की है. तीनों छात्र घर से स्कूल के लिए निकले थे. लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे. जबकि उनके बस्ते स्कूल में पाए गए थे. प्रिंसिपल द्वारा उनका बस्ता अन्य छात्रों के माध्यम से घर भिजवा दिया गया. बच्चों के देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की. रिश्तेदारों और आस-पास के इलाकों में बच्चों को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन उनकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई.''