सिवनी :यह यात्रा फुटबाल स्टेडियम सिवनी से प्रारंभ होकर पुलिस कंट्रोल रूम, बाहुबली चौक होते हुए सिंधिया चौक से गांधी भवन में आकर कुछ देर रूकी. यहां पर शहीद स्मारक पर अतिथियों व अधिकारियों द्वारा पुष्पों से श्रद्धांजली अर्पित की गई. यात्रा के बाद क्षेत्र के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. साथ ही कलेक्टर संस्कृति जैन ने यात्रा में शामिल लोगों को तिरंगे के प्रति शपथ दिलाई और दो किलोमीटर लंबी तिरंगा चुनरी के साथ 3 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा को प्रारंभ किया गया.
यात्रा में ये रहे शामिल
फुटबॉल स्टेडियम से शुरू हुई इस तिरंगा यात्रा में शासन के निर्देशानुसार खिलाड़ियों व छात्रों के साथ कलेक्टर संस्कृति जैन, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पवार नवजीन विजय, जिला खेल व युवा कल्याण अधिकारी मनु धुर्वे, बालाघाट सिवनी सांसद भारती पारधी, विधायक दिनेश मुनमुन राय, जिला पंचायत अध्यक्ष मालती डहेरिया, पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन, पूर्व विधायक नरेश दिवाकर औप भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे उपस्थित रहे.