राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

25 जनवरी को अपने दो बच्चों के साथ घर से निकली थी मां, खेत पर बने कुएं में मिला तीनों का शव - SENSATION SPREAD

खेत पर बने कुएं में दो बच्चों और मां का मिला शव. 25 जनवरी को अपने दोनों बच्चों के साथ घर से निकली थी.

Dead Body Found in Sawai Madhopur
खेत पर बने कुएं में मिला तीन शव (ETV Bharat Sawai Madhopur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 29, 2025, 9:24 PM IST

सवाई माधोपुर: रवाजना डुंगर थाना क्षेत्र के लहसोड़ा गांव में दो बच्चों को लूगड़ी से बांधकर एक मां 60 फीट गहरे में कुएं में कूद गई. चार दिन बाद बुधवार को तीनों के शव मिले, जिसके बाद परिजनों को पता चला. 25 जनवरी को घर से दो बच्चों के साथ निकली मां की परिजन तलाश कर रहे थे. उन्होंने गुमशुदगी की पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई हुई थी.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों के शव चारपाई के सहारे बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए सवाई माधोपुर अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया, जहां अनीसा योगी (28) पत्नी रमेश, हिमांशु (7) व दक्ष (5) पुत्र रमेश योगी निवासी लहसोड़ा के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किए गए. मृतका पति रमेश योगी टेक्नीशियन पद पर प्रयागराज में ड्यूटी पर था. उसकी पत्नी ने कुएं में कूदने से पहले खेत में सरसों के बीच बच्चों के साथ खींची सेल्फी व्हाट्सएप पर भेजी थी. तीनों के शव देखकर दिव्यांग ससुर गजानन्द योगी और पति रमेश बिलख पड़े और सदमें में बेसुध हो गए.

पढ़ें :अलवर में कुएं से मिले तीन शव, नहीं हो सकी पहचान, हत्या की आशंका - अलवर में कुएं में शव

लहसोड़ा पुलिस चौकी प्रभारी समय सिंह ने बताया कि लहसोड़ा गांव में कुएं में गिरी महिला व उसके दोनों बच्चों को बाहर निकाला. लूगड़ी में दोनों बच्चे बंधे हुए थे. ऐसे में प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या का मामला है. ससुर व मृतका के पति से बातचीत के अनुसार घर में कोई विवाद व क्लेश होना भी नहीं बताया. तीनों के शव फूले हुए थे. पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टर ने भी चार दिन पहले ही तीनों की मौत होना बताया है, फिर भी पुलिस आत्महत्या के कारण का पता करने के लिए जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details