हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी में किशोर की हत्या से सनसनी, पुलिस की जांच जारी - murder in charkhi dadri - MURDER IN CHARKHI DADRI

murder in charkhi dadri: चरखी दादरी के वाल्मीकि नगर के समीप एक किशोर की हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक की शिनाख्त वाल्मीकि नगर निवासी 17 वर्षीय आकाश उर्फ आशु के रूप में हुई है.

चरखी दादरी में किशोर की हत्या
चरखी दादरी में किशोर की हत्या (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 10, 2024, 1:17 PM IST

चरखी दादरी: चरखी दादरी में एक किशोर की हत्या से सनसनी फैल गयी. पुलिस ने शव का दादरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है.

हत्या से सनसनी: मंगलवार शाम को चरखी दादरी के वाल्मीकि नगर के समीप झाड़ियों में एक किशोर का शव पड़ा मिला था. सूचना मिलने पर डीएसपी विनोद शंकर सहित पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की. जांच के दौरान मृतक के शरीर पर चोटों के निशान थे और मौके पर खून से लथपथ ईंट भी पड़ी मिली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दादरी के सिविल अस्पताल में पहुंचाया.

मामला दर्ज: सिविल अस्पताल पहुंचे परिजनों ने नामजद लोगों पर ईंट-पत्थर व तेजधार हथियारों से हत्या करने के आरोप लगाए हैं. सिटी पुलिस थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. आकाश पर एक मामला दर्ज था और हाल ही में वह जमानत पर बाहर आया था. उसी रंजिश के चलते हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

पीड़ित परिवार की चेतावनी: पीड़ित परिवार ने पुलिस को चेतावनी दी है कि वो जल्द से जल्द हत्यारे को गिरफ्तार करे नहीं तो वे लोग भी कोई कदम उठा सकते हैं. नगर पार्षद विनोद वाल्मीकि का कहना है कि इस घटना से वाल्मीकि समाज में बहुत ज्यादा आक्रोश है.

ये भी पढ़ें:मर्डर का खेल, कानून फेल...हरियाणा के रोहतक में गोली मारकर युवक की हत्या, इलाके में सनसनी - Murder in Rohtak haryana

ये भी पढ़ें:भिवानी में ईडी की माईनिंग ठेकेदारों के ठिकानों पर छापेमारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details