फतेहपुर: जनपद के सुल्तानपुर घोष के सेमौरी महन्ना ऊसर में सिर कटी लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. एसपी के नेतृत्व में मौके पर पुलिस की टीम पहुंचकर जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि मृतक दो दिन से लापता था. जिसकी परिजन तलाश कर रहे थे. प्रेम प्रसंग में युवक की निर्मम हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की जा रही है.
झाड़ियों में मिली सिर कटी लाश:ग्रामीणों की सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो युवक का धड़ झाड़ियों में मिला. लेकिन सिर काफी ढूंढने के बाद नहीं मिला. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. वहीं, घटना स्थल पर पहुंचे एसपी उदय शंकर सिंह ने जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मामले की गंभीरता के देखते हुए एसपी ने पांच टीमों का गठन कर दिया है. पुलिस शीघ्र घटना के खुलासे में जुट गई है.
प्रेम प्रसंग में हत्या किए जाने की आशंका:बताया जा रहा है कि जिले के सुल्तानपुर घोष थाना इलाके के जगजीवनपुर गांव का रहने वाला नरेंद्र पिछले दो दिनों से लापता हो गया था. जिसकी परिजन तलाश कर रहे थे. इसी बीच मंगलवार को परिजनों को सूचना मिली कि जंगल में नरेंद्र की सिर कटी लाश पड़ी हुई है. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. प्रेम प्रसंग में हत्या किए जाने की आशंका भी जाहिर की जा रही है.