उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो दिन से लापता युवक का झाड़ियों में मिला धड़, सिर का नहीं चला पता, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका - Search for killers continues

यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) में दो दिन से लापता युवक की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस की पांच टीमें गठित की गई. हत्या का मकसद और हत्यारों की तलाश में पुलिस जुटी है.

Sensation after finding a decapitated body
सिर कटी लाश मिलने से सनसनी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 27, 2024, 8:20 PM IST

दो दिन से लापता युवक का मिला शव

फतेहपुर: जनपद के सुल्तानपुर घोष के सेमौरी महन्ना ऊसर में सिर कटी लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. एसपी के नेतृत्व में मौके पर पुलिस की टीम पहुंचकर जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि मृतक दो दिन से लापता था. जिसकी परिजन तलाश कर रहे थे. प्रेम प्रसंग में युवक की निर्मम हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की जा रही है.

झाड़ियों में मिली सिर कटी लाश:ग्रामीणों की सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो युवक का धड़ झाड़ियों में मिला. लेकिन सिर काफी ढूंढने के बाद नहीं मिला. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. वहीं, घटना स्थल पर पहुंचे एसपी उदय शंकर सिंह ने जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मामले की गंभीरता के देखते हुए एसपी ने पांच टीमों का गठन कर दिया है. पुलिस शीघ्र घटना के खुलासे में जुट गई है.

प्रेम प्रसंग में हत्या किए जाने की आशंका:बताया जा रहा है कि जिले के सुल्तानपुर घोष थाना इलाके के जगजीवनपुर गांव का रहने वाला नरेंद्र पिछले दो दिनों से लापता हो गया था. जिसकी परिजन तलाश कर रहे थे. इसी बीच मंगलवार को परिजनों को सूचना मिली कि जंगल में नरेंद्र की सिर कटी लाश पड़ी हुई है. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. प्रेम प्रसंग में हत्या किए जाने की आशंका भी जाहिर की जा रही है.

पुलिस की पांच टीमें जांच में जुटी:एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि, थाना सुल्तानपुर घोष के जगजीवनपुर गांव के जंगल में एक डेड बॉडी मिली है. लाश एक 19 साल के नरेंद्र नामक युवक की है जो 25 तारीख से घर से बिना बताए लापता था. घर वालों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई. एसपी ने घटना के जल्द खुलासे की बात कही है.


यह भी पढ़ें : अमरोहा में गर्भवती युवती की हत्या कर किए 20 टुकड़े, दो थैले में भरकर सड़क किनारे फेंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details