हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला करेगा 15वीं हॉकी सीनियर महिला नेशनल प्रतियोगिता की मेजबानी, ट्रॉफी-पोस्टर के साथ गाना भी लॉन्च - SENIOR WOMEN NATIONAL COMPETITION

Senior Women National Competition: पंचकूला इस बार 15वीं हॉकी सीनियर महिला नेशनल प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा. इसमें 30 टीमें हिस्सा लेंगी.

Senior Women National Competition
Senior Women National Competition (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 26, 2025, 10:28 AM IST

पंचकूला: 15वीं हॉकी सीनियर महिला नेशनल प्रतियोगिता की मेजबानी इस बार पंचकूला करेगा. इंडिया हॉकी फेडरेशन द्वारा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से प्रतियोगिता की ट्रॉफी और पोस्टर को लॉन्च किया गया. साथ ही इस हॉकी के प्रोत्साहन के लिए 'हॉकी हरियाणा है, ये है हॉकी हरियाणा' गाना भी लॉन्च किया गया.

मुख्यमंत्री नायब सैनी करेंगे उद्घाटन: हॉकी इंडिया के ज्वाइंट सेक्रेटरी सुनील मलिक ने बताया कि 15वीं हॉकी सीनियर महिला नेशनल प्रतियोगिता की शुरुआत 1 मार्च से होगी. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्यातिथि प्रतियोगिता का शुभारंभ पंचकूला सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम से करेंगे. इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच 12 मार्च को ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में ही खेला जाएगा.

30 राज्यों की टीम लेंगी हिस्सा: ज्वाइंट सेक्रेट्री सुनील मलिक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देशभर से 30 टीमें हिस्सा लेंगी. सभी टीम दो दिन पहले ही पंचकूला पहुंच जाएंगी. उन्होंने बताया कि इन टीमों के बीच डे-नाइट मैच खेले जाएंगे और सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा.

ये है हॉकी हरियाणा गाना लॉन्च: इस मौके पर सीएम हरियाणा के ओएसडी पब्लिसिटी गजेन्द्र फोगाट के हॉकी खेल पर आधारित गाने को भी लॉन्च किया गया. 'हॉकी हरियाणा है, ये है हॉकी हरियाणा' इस गीत से खिलाड़ियों में जोश और जुनून पैदा करने के अलावा हॉकी को प्रोत्साहन देने का प्रयास किया गया है. इस मौके पर द्रोणाचार्य अवार्डी सरदार बलदेव सिंह, पद्मश्री मेजर ध्यान चंद खेल अवॉर्डी एवं भारतीय हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल और हरियाणा हॉकी जनरल सेक्रेटरी सुनीता रांगी समेत अन्य मौजूद रहे.

'हरियाणा ने खेलों में नंबर वन': इस मौके पर द्रोणाचार्य अवार्डी सरदार बलदेव सिंह, पद्मश्री मेजर ध्यान चंद खेल अवॉर्डी एवं भारतीय हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल समेत ज्वाइंट सेक्रेट्री सुनील मलिक मौजूद रहे. सुनील मलिक ने कहा कि खेलों के मद्देनजर हरियाणा देशभर में अग्रणी राज्य बन चुका है. सरदार बलदेव सिंह और रानी रामपाल ने हरियाणा की खेल नीति से खिलाड़ियों को अच्छा प्रोत्साहन मिलने की बात कही. इस दौरान रानी रामपाल ने हॉकी हरियाणा और भारतीय टीम के अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि मौजूदा समय में भी हरियाणा में बेहतरीन खिलाड़ी हैं.

'हरियाणा ट्रॉफी का मजबूत दावेदार': रानी रामपाल ने कहा कि हरियाणा की मौजूदा हॉकी टीम एक मजबूत टीम है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी इस चैंपियनशिप की ट्रॉफी को जरूर हासिल करेंगे. अपने पहले मैच से लेकर हर मैच को टीम फाइनल की तरह खेलेगी. उन्होंने कहा कि लीग मैचों से लेकर अंतिम मैच तक इस चैंपियनशिप के सभी मैच बड़े रोमांचक होंगे.

ये भी पढ़ें- भिवानी में 37वें जूनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप: क्वार्टर फाइनल में पहुंची हरियाणा की दोनों टीमें - NATIONAL NETBALL CHAMPIONSHIP

ABOUT THE AUTHOR

...view details