उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिवपाल यादव बोले- भाजपा के अहंकार को जनता और सपा ने तोड़ा, खत्म की तानाशाही - Shivpal targeted BJP - SHIVPAL TARGETED BJP

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने सपा मुख्यालय पर कहा कि जनता और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तानाशाही को हरा दिया है.

शिवपाल सिंह यादव
शिवपाल सिंह यादव (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 7, 2024, 6:32 PM IST

शिवपाल सिंह यादव (VIDEO CREDIT ETV BHARAT)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने सपा मुख्यालय पर कहा कि जनता और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तानाशाही को हरा दिया है. कहा कि भाजपा का अहंकार टूटा है.

सपा नेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे पास कई तरह की चुनौतियां थीं. भारतीय जनता पार्टी बड़े अहंकार के साथ काम कर रही थी. अहंकार के साथ ही भाजपा विपक्ष को समाप्त करने का काम कर रही थी. यहां तक कि इंडिया गठबंधन के नेताओं पर झूठी रिपोर्ट लिख फंसाने का काम कर रही थी, जेल भेज रही थी. कई सीटों संभल, बदायूं में अधिकारियों ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया. प्रधानों के बस्ते जमा कराए गए, राशन दुकानदारों पर कार्यवाही की गई. इसके बावजूद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनता ने इन्हें सबक सिखाने का काम किया है.

भाजपा ने 400 पार का नारा दिया था. ये संविधान समाप्त देते, आरक्षण खत्म कर देते. जनता ने इन्हें सबक सिखाया है. जनता और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा को सबक सिखा दिया है. यह जीत जनता की और समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत है.

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा का अहंकार टूट गया है. एनडीए गवर्नमेंट बनने के सवाल उन्होंने कहा कि इस पर हम क्या कहेंगे. समाजवादी पार्टी देश की तीसरी पार्टी बन गई है. मुलायम सिंह यादव आज होते तो बहुत खुश होते. सपा उनके आदर्श पर ही चल रही है.

यह भी पढ़ें :बसपा का जनाधार मटिया-मेट; मायावती ने लोकसभा चुनाव में उतारे 79 प्रत्याशी, नतीजा 0, 69 की जमानत जब्त - Bsp Candidates Lost Deposits

ABOUT THE AUTHOR

...view details