लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने सपा मुख्यालय पर कहा कि जनता और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तानाशाही को हरा दिया है. कहा कि भाजपा का अहंकार टूटा है.
सपा नेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे पास कई तरह की चुनौतियां थीं. भारतीय जनता पार्टी बड़े अहंकार के साथ काम कर रही थी. अहंकार के साथ ही भाजपा विपक्ष को समाप्त करने का काम कर रही थी. यहां तक कि इंडिया गठबंधन के नेताओं पर झूठी रिपोर्ट लिख फंसाने का काम कर रही थी, जेल भेज रही थी. कई सीटों संभल, बदायूं में अधिकारियों ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया. प्रधानों के बस्ते जमा कराए गए, राशन दुकानदारों पर कार्यवाही की गई. इसके बावजूद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनता ने इन्हें सबक सिखाने का काम किया है.