बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार कैडर के सीनियर IAS को मिली नई जिम्मेदारी, अब संभालेंगे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का अध्यक्ष पद - VIPIN KUMAR

बिहार कैडर के सीनियर आईएस विपिन कुमार को नई जिम्मेदारी मिली है. अब वो एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का अध्यक्ष पद संभालेंगे.

VIPIN KUMAR
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 3, 2024, 2:26 PM IST

पटना: बिहार कैडर के सीनियर आईएएस को केंद्र की सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. भारत सरकार ने आईएएस विपिन कुमार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का अध्यक्ष नियुक्त किया है. विपिन कुमार फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं.

बिहार कैडर के आईएएस हैं विपिन कुमार: बिहार कैडर के सीनियर आईएएस विपिन कुमार को केंद्र सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. 1996 बैच के आईएएस अधिकारी विपिन कुमार एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बनाए गए हैं. विपिन कुमार लंबे समय से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. अब उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है.

बिहार में कई पदों पर रह चुके हैं विपिन कुमार: विपिन कुमार लंबे समय तक बिहार में सेवा दे चुके हैं. बक्सर, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और जमुई जिले में विपिन कुमार जिलाधिकारी के रूप में काम कर चुके हैं. विपिन दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर भी थे. इसके अलावा उन्होंने पुल निर्माण निगम लिमिटेड में अध्यक्ष के रूप में काम किया है और बिहार सरकार ने उन्हें कॉम्फेड के निदेशक के रूप में भी नियुक्त किया था. वो बिहार दुग्ध सहकारी संघ (सुधा) के डायरेक्टर और मिड डे -बिहार स्कीम के डायरेक्टर भी रह चुके हैं.

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में की इंजीनियरिंग: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विपिन कुमार हाल फिलहाल मानव संसाधन विकास विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी के रूप में नियुक्त थे. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. फिलहाल केंद्र की सरकार में विपिन कुमार एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किए गए हैं.

पढ़ें-IAS संजीव हंस को नहीं मिली राहत, HC ने दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगाने से किया इंकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details