हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा BJP में बगावत के शोले, उकलाना में अनूप धानक को टिकट देने से नाराज़ सीमा गैबीपुर ने दिया इस्तीफा - Seema Gabipur resigns from Bjp - SEEMA GABIPUR RESIGNS FROM BJP

Senior BJP leader Seema Gabipur resigns from Bjp : हरियाणा में बीजेपी में बगावत लगातार देखने को मिल रही है. हिसार के उकलाना में बीजेपी ने पूर्व मंत्री अनूप धानक को टिकट दिया है जिसके बाद नाराज़ होकर बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री सीमा गैबीपुर ने बीजेपी से इस्तीफा दे डाला है.

Senior BJP leader Seema Gabipur resigns from Bjp in Uklana of Hisar Haryana Assembly Elections 2024
अनूप धानक को टिकट देने से नाराज़ सीमा गैबीपुर ने दिया इस्तीफा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 7, 2024, 9:00 PM IST

Updated : Sep 7, 2024, 9:18 PM IST

हरियाणा BJP में बगावत के शोले (Etv Bharat)

हिसार :हरियाणा में बीजेपी की लिस्ट आने के साथ ही पार्टी नेताओं के बगावती तेवर खुलकर सामने आ रहे हैं. हरियाणा चुनाव नजदीक आने के साथ-साथ बीजेपी छोड़ने वाले नेताओं की लिस्ट लगातार लंबी होती चली जा रही है. अब ऐसा ही मामला हिसार के उकलाना में देखने को मिला है, जहां पर बीजेपी ने पूर्व मंत्री अनूप धानक को टिकट दिया है और इसे लेकर उकलाना में बीजेपी नेताओं की नाराज़गी देखने को मिल रही है.

सीमा गैबीपुर ने दिया इस्तीफा :हिसार के उकलाना हलके में पूर्व मंत्री अनूप धानक को टिकट दिए जाने से नाराज़ होकर बीजेपी की वरिष्ठ नेता सीमा गैबीपुर ने पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान कर डाला है. उनके साथ कई कार्यकर्ताओं ने अपने इस्तीफे लिखित तौर पर सौंप दिए हैं. सीमा गैबीपुर ने कहा है कि वे आगे का फैसला अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद लेंगी. उन्होंने बताया कि जेजेपी से बीजेपी में आए अनूप धानक को टिकट दिए जाने से कार्यकर्ताओ में निराशा है.

कौन हैं सीमा गैबीपुर ? :सीमा गैबीपुर उकलाना से बीजेपी की टिकट की दावेदार थी. सीमा गैबीपुर पिछले बीस सालों से उकलाना हलके की राजनीति में सक्रिय है. पिछले दस सालों से वे लगातार बीजेपी पार्टी से जुड़ी हुई हैं और उकलाना क्षेत्र में उनकी अच्छी-ख़ासी पकड़ है. उकलाना से वे दो बार जिला पार्षद बन चुकी हैं. एक बार बीजेपी की टिकट से उकलाना से चुनाव लड़ चुकी हैं इससे पूर्व इनेलो की टिकट से भी वे चुनाव लड़ चुकी हैं. वे बीजेपी में कई अहम पदों की जिम्मेदारी भी संभाल चुकी है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :ट्रेजडी किंग बीरेंद्र सिंह के साथ क्या फिर होगी "ट्रेजडी", कांग्रेस की पहली सूची में नहीं आया बृजेंद्र सिंह का नाम, अटकलों का बाज़ार गर्म

ये भी पढ़ें :हरियाणा के पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने BJP से की बगावत, टिकट ना मिलने पर छोड़ी पार्टी, निर्दलीय नामांकन किया दाखिल

ये भी पढ़ें :BJP के बाद हरियाणा कांग्रेस में भी बगावत, टिकट ना मिलने पर राजेश जून का इस्तीफा, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव, बोले - कांग्रेस ने यूज एंड थ्रो किया

Last Updated : Sep 7, 2024, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details