छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजेपी की वरिष्ठ नेता सरोज पांडे के पिता का निधन, सेक्टर-9 अस्पताल में ली अंतिम सांस - Saroj Pandey father passed away - SAROJ PANDEY FATHER PASSED AWAY

बीजेपी की वरिष्ठ नेता सरोज पांडे के पिता श्याम पांडे का सोमवार को भिलाई के सेक्टर-9 अस्पताल में निधन हो गया. श्याम पांडे ने 92 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. जानकारी के मुताबिक पिछले कई दिनों से वो बीमार चल रहे थे.

Saroj Pandey father Shyam pandey
सरोज पांडे के पिता का निधन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 9, 2024, 3:41 PM IST

दुर्ग भिलाई :बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद सरोज पांडेय के पिता श्याम पांडेय का सोमवार को निधन हो गया है. श्याम पांडेय ने 92 साल की उम्र में भिलाई इस्पात संयंत्र के सेक्टर 9 चिकित्सालय में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली. उनके निधन की जानकारी के बाद उनके परिजनों में शोक की लहर है. श्याम पांडे शिक्षा जगत से जुड़े रहे.

लंबे समय से थे बीमार:जानकारी के मुताबिक सरोज पांडेय के पिता श्याम पांडे भिलाई स्‍टील प्‍लांट के स्कूल में प्राचार्य भी रहे. परिवार के मुताबिक वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पिछले ढाई साल से उनका इलाज भिलाई स्थित सेक्टर 9 हॉस्पिटल में चल रहा था. इस दौरान सरोज पांडेय हर रोज उनसे मिलने हॉस्पिटल जाया करती थीं. हर रोज उनके साथ वह 2 से 3 घंटे बिताती थीं. सोमवार उनके निवास स्थान मैत्री नगर से उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी और शिवनाथ नदी के तट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

सीएम साय सहित कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया:सीएम साय ने अपने X अकाउंट पर लिखा, "भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बहन सरोज पांडे जी के पिता, पंडित श्याम पांडे जी के निधन की दुःखद खबर मिली. मां बम्लेश्वरी से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति और परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें." श्याम पांडे के निधन पर सीएम साय के अलावा सांसद विजय बघेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय, वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन, भिलाई जिला भाजपा के अध्यक्ष महेश वर्मा, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा और उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने शोक व्यक्त किया है.

कोरबा के वोटिंग प्रतिशत से निराश हुई बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे, कहा-भाजपा के पक्ष में है रुझान - voting percentage of Korba Loksabha
नीट यूजी पेपर लीक मामले में सरोज पांडे का बड़ा बयान, कहा-सरकार को सब पता है, कार्रवाई होगी - Saroj Pandey big statement on NEET
स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षा देखकर कोरबा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे ने किया ये दावा - Korba Loksabha Chunav 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details