छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भाजपा के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल ने विधायक पद से दिया इस्तीफा - Brijmohan Agarwal resigned - BRIJMOHAN AGARWAL RESIGNED

भाजपा के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह को इस्तीफा सौंपा है.

Brijmohan Agarwal resigned from MLA post
बृजमोहन अग्रवाल ने दिया इस्तीफा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 17, 2024, 6:34 PM IST

Updated : Jun 17, 2024, 6:54 PM IST

बृजमोहन अग्रवाल ने विधायक पद से दिया इस्तीफा (ETV Bharat)

रायपुर:भाजपा के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल ने विधायक पद से सोमवार को इस्तीफा दे दिया है. बृजमोहन अग्रवाल ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह को सौपा है. बृजमोहन अग्रवाल सोमवार शाम मौलश्री बिहार स्थित विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह के निवास पहुंचे. वहां उन्होंने रमन सिंह को अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान विधायक अजय चंद्राकर, विधायक पुरंदर मिश्रा, अनुज शर्मा, पूर्व सांसद सुनील सोनी सहित कई नेता मौजूद रहे.

बृजमोहन अग्रवाल ने दिया इस्तीफा: इस्तीफा देना के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, "एक नई पारी की शुरुआत कर रहा हूं. आप सभी का प्यार और दुलार मिलता रहेगा. मैं रायपुर दक्षिण की जनता से माफी मांगता हूं. मुझे विधायक का पद नई दायित्व के साथ छोड़ना पड़ा है. मैं संसद में जनहित के मुद्दों को उठाता रहूंगा. केंद्र में मंत्री नहीं बन पाने का मुझे मलाल नहीं है."

भारी बहुमत से हासिल की थी जीत:बता दें कि हाल ही सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में रायपुर लोकसभा सीट से बृजमोहन अग्रवाल ने भारी बहुमत से जीत हासिल की थी. बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय को लगभग 6 लाख वोट से हराया था. बृजमोहन अग्रवाल भाजपा सरकार में मंत्री भी थे. बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफा देने के बाद जहां एक ओर भाजपा के एक विधायक कम हो गए हैं. वहीं दूसरी ओर रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट भी खाली हो गई. इसके अलावा साय सरकार में एक मंत्री पद भी खाली हो गया है.

साय मंत्रिमंडल में दो मंत्रीपद खाली, जानिए किसे मिलेगी एंट्री, रेस ऑफ मिनिस्टर्स में ये नाम शामिल ? - Vishnudeo Sai cabinet
रायपुर से बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल का विजय जुलूस, प्रचंड जीत के बाद जनता का किया अभिवादन - Lok Sabha elections 2024
बृजमोहन अग्रवाल की अनदेखी भाजपा को पड़ न जाये भारी, कहीं विधानसभा उपचुनाव में हो न जाए खेला - Chhattisgarh Assembly by elections
Last Updated : Jun 17, 2024, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details