उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती 2024: सोशल मीडिया पर वायरल प्रश्न पत्र के सबूत बोर्ड ने मांगा, आप भी भेज सकते हैं - UPPRPB

up police recruitment exam 2024 : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर आउट मामले में भर्ती बोर्ड ने एक अहम सूचना अभ्यर्थियों के लिए जारी की है. बोर्ड की ओर से ऐसे सभी उम्मीदवारों से क्वेश्चन पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने के साक्ष्य आमंत्रित किए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 22, 2024, 4:47 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी (नागरिक पुलिस) के पदों पर सीधी भर्ती-2023 मामले में भर्ती बोर्ड ने एक अहम सूचना अभ्यर्थियों के लिए जारी की है. बता दें कि प्रदेश में परीक्षा 17 और 18 फरवरी को हुई थी. लिखित परीक्षा के सम्बन्ध में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं प्रिन्ट मीडिया में कुछ प्रश्न पत्रों के सम्बन्ध में सूचनायें वायरल होने की खबरें प्रकाशित हो रही हैं. जबकि परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न कराने का दावा किया गया है. अब इसी क्रम में अब उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से ऐसे सभी उम्मीदवारों से क्वेश्चन पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने के साक्ष्य आमंत्रित किए जा रहे हैं. अब वायरल प्रश्न पत्र को लेकर बोर्ड द्वारा 22 फरवरी को एक बार फिर से अपडेट जारी किया गया है. उम्मीदवार अपने साक्ष्यों को ईमेल आईडी board@uppbpb.gov.in के माध्यम से शुक्रवार 23 फरवरी की शाम 6 बजे तक मेल कर सकते हैं.

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से राज्य पुलिस में आरक्षी (नागरिक पुलिस) के करीब 60 हजार पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई थी, जिसमें 48 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया. परीक्षा 17 और 18 फरवरी को हुई थी. परीक्षा का पेपर लीक मामला सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. अब तक लाखों से ज्यादा यूजर्स विभिन्न सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुके हैं. हालांकि, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इन दावों को फर्जी बताया है. बोर्ड का कहना है कि सोशल मीडिया पर पेपर लीक को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है. इसके अलावा बोर्ड द्वारा जांच कमेटी का गठन भी किया गया है. वहीं, माना जा रहा है कि प्रश्न पत्र लीक होने के प्रमाणित साक्ष्य आमंत्रित किए जाने की अविध की समाप्त के बाद अनौपचारिक उत्तर-कुजियां जारी की जा सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details