पानीपत: हरियाणा में 25 मई को सभी 10 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. अभी तक पांच चरणों का मतदान हो चुका है. जिसमें मतदान प्रतिशत कम रहा है. लिहाजा इस छठे फेज में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने नई पहल शुरू की है. इस पहल में स्कूल के बच्चों को शामिल किया गया है. इस पहल के तहत बच्चे अभिभावकों को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे.
मतदान बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग की पहल: इसके लिए मतदान के दिन वोट डालने के बाद बच्चों को परिवार के मतदाताओं की उंगली पर लगी नीली स्याही के साथ सेल्फी पोर्टल पर अपलोड करनी होगी. जिला स्तर पर ड्रॉ के माध्यम से फर्स्ट, सेकंड और थर्ड विजेताओं को 10 हजार रुपये, पांच हजार रुपये और 25 सौ रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.
स्कूली छात्रों को करना होगा ये काम: जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि इस पहल के तहत जिले के जिस स्कूल के विद्यार्थी सबसे अधिक सेल्फी अपलोड करेंगे, उस स्कूल को भी 25 हजार रुपये का विशेष पुरस्कार दिया जाएगा. सेल्फी अपलोड करने के लिए www.ceoharyana.gov.in पोर्टल पर एक लिंक बनाया गया है. जो मतदान के दिन 25 तारीख को खुलेगा.