उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में पुलिस चौकी से ट्रक ले उडे़ चोर; खनन अधिकारी ने किया था सीज, दो गिरफ्तार - SEIZED TRUCK STOLEN IN POLICE POST

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को भी किया गिरफ्तार.

पुलिस ने ट्रक बरामद किया
पुलिस ने ट्रक बरामद किया (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 11, 2025, 9:31 PM IST

आगरा : जिला पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस चौकी से ट्रक चोरी होने का मामला सामने आया है. ये ट्रक खनन में सीज किया गया था. जो पत्थर से लदा था. खनन अधिकारी ने ट्रक को सीज करके जगनेर थाना की एक पुलिस चौकी पर खड़ा करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने आनन फानन में जगनेर थाना में मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को बरामद कर लिया है. पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

खनन अधिकारी ने पकड़ा था पत्थर का ट्रक :खनन अधिकारी सुशील वर्मा ने बताया कि बीती 7 जनवरी को राजस्थान नंबर का एक ट्रक अवैध खनन में पकड़ा था. जरूरी दस्तावेज नहीं होने पर ट्रक सीज किया गया था. ट्रक में करीब 20 घन मीटर पत्थर लोड था. इस पर अवैध परिवहन में पकड़े गए ट्रक को सीज करके थाना जगनेर की सरेंधी पुलिस चौकी पर खड़ा कराया गया था. चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने 8 जनवरी को देखा तो ट्रक नहीं था.

इस मामले में मुख्य आरक्षी सुशील कुमार ने जगनेर थाना में ट्रक चोरी का मुकदमा दर्ज कराया. सरेंधी पुलिस चौकी से ट्रक चोरी की वारदात से पुलिस महकमा में खलबली मच गई. उन्होंने बताया कि ये ट्रक पुलिस चौकी पर लिखा पढ़ी के बाद दिया गया था. सरेंधी चौकी पर ट्रक खड़ा होना भी जीडी में लिखा गया है. पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि जगनेर की सरेंधी चौकी से चोरी करके चोर ट्रक भरतपुर की तरफ ले गए.

इस मामले में डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि ट्रक चोरी होने पर पुलिस ने तत्परता दिखाई और उसे बरामद कर लिया है. इस मामले में दो आरोपी भी धरे गए हैं. जिनसे पूछताछ की गई है और जेल भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : GST चोरी के लिए सोने की तस्करी! आंध्र प्रदेश के अदोनी में व्यापारियों का 'गोरखधंधा' - GOLD SMUGGLING

ABOUT THE AUTHOR

...view details