आगरा : जिला पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस चौकी से ट्रक चोरी होने का मामला सामने आया है. ये ट्रक खनन में सीज किया गया था. जो पत्थर से लदा था. खनन अधिकारी ने ट्रक को सीज करके जगनेर थाना की एक पुलिस चौकी पर खड़ा करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने आनन फानन में जगनेर थाना में मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को बरामद कर लिया है. पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
खनन अधिकारी ने पकड़ा था पत्थर का ट्रक :खनन अधिकारी सुशील वर्मा ने बताया कि बीती 7 जनवरी को राजस्थान नंबर का एक ट्रक अवैध खनन में पकड़ा था. जरूरी दस्तावेज नहीं होने पर ट्रक सीज किया गया था. ट्रक में करीब 20 घन मीटर पत्थर लोड था. इस पर अवैध परिवहन में पकड़े गए ट्रक को सीज करके थाना जगनेर की सरेंधी पुलिस चौकी पर खड़ा कराया गया था. चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने 8 जनवरी को देखा तो ट्रक नहीं था.