सीहोर।सीहोर जिले में भोपाल-इंदौर मार्ग पर सैकड़ा खेड़ी के नजदीक एक यात्री बस और ट्रक की टक्कर हुई. हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई. टक्कर की तेज आवाज सुनकर मौके पर मौजूद ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े. ग्रामीणों ने जांबाजी दिखाकर घायलों का रेस्क्यू किया. इसी दौरान सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस और ग्रामीणों ने हादसे में घायल लोगों को सीहोर जिला अस्पताल भेजा. हादसे की खबर पाते ही तीन 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गईं.
बस सूरत से सागर की ओर जा रही थी
इस हादसे में 13 लोग घायल हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस बारे में अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला का कहना है "सीहोर के पास यात्री बस और ट्रक की टक्कर हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों का रेस्क्यू किया." वहीं अस्पताल में घायल यात्रियों के बयान लेने पहुंचे एएसआई नवतेश सिंह ने बताया "हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. ये बस सूरत से आ रही थी, जिसमें सागर, पन्ना, दमोह, सीधी, जबलपुर सहित अनेक जिलों के यात्री सवार थे. हादसा किसकी लापरवाही से हुआ है, इसको लेकर जांच की जा रही है."
ALSO READ : |