मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'वह फ्यूज बल्ब, उनमें करंट ही नहीं है', सीएम मोहन यादव ने ऐसा क्यों कहा - MOHAN YADAV CAMPAIGNING BHAIRUNDA

इंदौर में सीएम मोहन यादव ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कंस और कांग्रेस में कोई अंतर नहीं.

CM MOHAN YADAV SPEECH
सीएम मोहन यादव ने भैरुंदा में किया प्रचार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 10, 2024, 9:24 AM IST

Updated : Nov 10, 2024, 2:01 PM IST

इंदौर/सीहोर:मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को बुधनी विधानसभा के भैरुंदा और सतराना व लाड़कूई में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल पर निशाना साधते हुए कहा, "वह फ्यूज बल्ब है उसमें करंट ही नहीं है. कांग्रेस की ऐसी सोच है कि कभी आदिवासियों को आगे नहीं जाने दिया. मोदी सरकार ने आदिवासी को राष्ट्रपति तक बना दिया. कांग्रेस अगर कान पकड़कर कर उठक बैठक करे तो भी माफी नहीं होगी. उन्होंने इतने पाप किए हैं कि कंस और कांग्रेस में कोई अंतर नहीं है. यह सिर्फ झूठ फैलाने का काम करते हैं." मोहन यादव ने सभी को 13 तारीख को भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव को मतदान कर भारी मतों से विजय दिलाने का संकल्प दिलवाया.

महाराष्ट्र और झारखंड में जीतेगी भाजपा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक दिवसीय कार्यक्रम में शनिवार को इंदौर गए थे. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र और झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा पार्टी की जीत का दावा किया. साथ ही उन्होंने प्रदेश में होने वाले विधानसभा सीटों पर उप चुनाव में जीत की बात कही है.

मोहन यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना (ETV Bharat)

मोहन यादव ने किया सरकार बनाने का दावा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को इंदौर गए थे. वहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया. सीएम यादव ने इंदौर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "महाराष्ट्र और झारखंड में बीजेपी की सरकार बन रही है. वहां पर भाजपा संपूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. साथ ही अन्य राज्यों में हो रहे विधानसभा उपचुनाव में भी जीत दर्ज करेगी. झारखंड की जनता इस बार के चुनाव में भाजपा को वोट देने का मन बना चुकी है." उन्होंने कहा, ''इंदौर महिला सुरक्षा को लेकर एक इतिहास रचने वाला है."

Last Updated : Nov 10, 2024, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details