मध्य प्रदेश

madhya pradesh

प्रकृति के सौंदर्य में डूबा सीहोर का मिडघाट, कश्मीर जैसा नजारा देखने दूर-दूर से पहुंच रहे लोग - SEHORE Midghat Natural waterfall

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 12, 2024, 8:46 AM IST

सीहोर क्षेत्र में बारिश के बाद बिखरी सौंदर्यता ने सैलानियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. बुधनी क्षेत्र में पहाड़ियों से बह रहे दूधिया पानी को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आ रहे हैं. यह नजारा सौलानियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

SEHORE IMMERSED BEAUTY OF NATURE
प्राकृतिक झरना पहुंचे सैलानी (ETV Bharat)

सीहोर: बारिश के सीजन में एक बार फिर सीहोर जिले के बुधनी क्षेत्र में प्राकृतिक सौंदर्य अपने रंग बिखेर रहा है. जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं. उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह से तेज बारिश का दौरा नहीं चल रहा है और रुक-रुक कर कभी-कभी रिमझिम बारिश हो रही है. ऐसे में पहाड़ों से दूधिया पानी बह रहा है, जिसे देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.

बारिश के बाद सीहोर में झरना बने आकर्षण का केंद्र (ETV Bharat)

पहाड़ों से बहने वाला पानी बना आकर्षण का केंद्र

आमतौर पर कहा जाता है की धरती पर यही यदि कहीं जन्नत है तो वह कश्मीर में है, लेकिन इन दोनों बारिश के सीजन में सीहोर जिले का बुधनी क्षेत्र भी कश्मीर से कम नजर नहीं आ रहा है. यहां चारों ओर छाई हरियाली के बीच पहाड़ों से बहकर आने वाला दूधिया पानी प्राकृतिक झरनों के रूप में बह रहा है, जो किसी को भी देखने पर मन को न केवल आनंदित कर रहा है, बल्कि अपनी और आकर्षित भी करता है. ऐसे सुंदर नजारे देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं.

यहां पढ़ें...

तीर्थ यात्रियों की बल्ले-बल्ले, रेलवे देने जा रहा अद्भुत उपहार, लग्जरी ट्रेन से करिए मंदिरों के दर्शन

भेड़ाघाट में संगमरमर की वादियों का सैलानी अब नहीं कर पाएंगे दीदार, प्रशासन ने लगाया पहरा

प्राकृतिक सौंदर्य देखने के लिए उमड़ी भीड़

बुधनी के मिड घाट पर स्थित प्राकृतिक झरना राहगीरों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वहीं गडरिया नाले से बह रहा पानी भी देखने में लोगों को काफी सुंदर लग रहा है. यह देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, इसलिए पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं रविवार की शाम को बुधनी के सलकनपुर के नजदीक पहाड़ी के पास बादल अत्यधिक कम ऊंचाई पर आ गए, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गए थे. कई लोगों ने बादल के काफी नीचे होने पर उसके चित्र भी अपने मोबाइल में कैद किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details