सिंगरौली: सिंगरौली जिले में शर्मसार करने वाली वारदात हुई. ऑर्केस्ट्रा डांसर का अपहरण कर जंगल में 6 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. मामले की गंभीरता को देखकर सक्रिय हुई पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दरिंदों ने जंगल में रातभर लड़की को नोचा-खसोटा. फिर उसी हालत में छोड़कर भाग गए. पीड़िता किसी तरह सुबह अपने घर पहुंची और फिर बहन के साथ थाने गई. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
रात में घर जाने के दौरान रास्ते से उठा ले गए
ये मामला सिंगरौली जिले के माडा थाना इलाके के शीतूल गांव का है. इस गांव में रहने वाले देव कुमार शाह के घर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सरई इलाके से ऑर्केस्ट्रा डांसर को बुलाया गया. ऑर्केस्ट्रा में सिंगर के साथ डांसर लड़कियां कार्यक्रम पेश करने के लिए बुलाई गईं. रात में कार्यक्रम खत्म होने के बाद ऑर्केस्ट्रा के सभी सदस्य अलग-अलग बाइक से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में बाइक से आए बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया और डांसर युवती को जबरदस्ती उठाकर अपने साथ जंगल में ले गए. जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. डीआईजी रीवा साकेत पांडेय ने बताया "सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है." बताया जाता है कि गांव में कार्यक्रम के दौरान भी यही आरोपी बार-बार गंदे कमेंट कर रहे थे.
सिंगरौली के माड़ा थाना क्षेत्र में एक 23 वर्षीय युवती से गैंगरेप की सनसनीखेज घटना सामने आई है! बताया जा रहा है इस शर्मनाक कृत्य में आधा दर्जन युवक शामिल थे!
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) February 21, 2025
गृहमंत्री @DrMohanYadav51 जी का कलंकित कार्यकाल काले-टीकों से शर्मसार कर रहा है! @BJP4MP को लाड़लियों की सुरक्षा में भी… pic.twitter.com/mBaNkEsnhm
- दमोह में सामूहिक दुष्कर्म और धमकियों से परेशान होकर नाबालिग छात्रा ने दी जान
- पिकनिक से लौट रहे कपल बने बंधक, ऑन कैमरा पति के सामने पत्नी से 6 लोगों ने किया दुष्कर्म
जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना
इस मामले में मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने महिला सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर सवाल उठाए हैं. पटवारी ने अपने X हैंडल पर लिखा "सिंगरौली के माड़ा थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय युवती से सामूहिक दुष्कर्म की सनसनीखेज घटना सामने आई है! बताया जा रहा है इस शर्मनाक कृत्य में आधा दर्जन युवक शामिल थे! गृहमंत्री @DrMohanYadav51 जी का कलंकित कार्यकाल काले-टीकों से शर्मसार कर रहा है! @BJP4MP को लाड़लियों की सुरक्षा में भी अपने समय का निवेश करना चाहिए!"