सीहोर:शहर के लाल कपिल परमार ने पेरिस पैरालंपिक में कमाल कर दिखाया है. पैरा जूडो खिलाड़ी कपिल परमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया. कपिल ने पुरुष 60 किग्रा जे1 स्पर्धा के कांस्य पदक मुकाबले में ब्राजील के एलीलटन ओलिवेरा को 10-0 से हराया और कांस्य जीतने में सफल रहे.
पैरा-जूडो में पदक जीतने वाले पहले भारतीय
कपिल परमार ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया क्योंकि वह भारत के पहले जूडोका हैं जिन्होंने पैरालंपिक या ओलंपिक में कोई पदक अपने नाम किया है. कपिल ने पेरिस पैरालिंपिक 2024 में पुरुषों के पैरा-जूडो 60 किग्रा वर्ग में ब्राजील के एलीलटन ओलिवेरा को 10-0 से हराकर कांस्य पदक जीता.
भारत ने जीता 25वां मेडल
कपिल परमार के कांस्य पदक जीतने की ऐतिहासिक उपलब्धि से भारत के पदकों की संख्या 25 हो गई है. जिसमें 5 स्वर्ण, 9 रजत और 11 कांस्य शामिल हैं. भारत वर्तमान में पदक तालिका में 13वें स्थान पर है.
पीएम मोदी ने दी बधाई
कपिल परमार के पदक जीतने के बाद पीएम मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है. पीएम ने अपने एक्स अकाउंट से की गई एक पोस्ट में लिखा, 'एक बहुत ही यादगार खेल प्रदर्शन और एक विशेष पदक कपिल परमार को बधाई, क्योंकि वे पैरालंपिक में जूडो में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. पैरालिंपिक 2024 में पुरुषों की 60 किग्रा जे1 स्पर्धा में कांस्य जीतने के लिए उन्हें बधाई. उनके आगे के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं'.