मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घर में विशेष पूजा के नाम पर फर्जी बाबा ने किया दुष्कर्म, नशीला पदार्थ देकर 24 वर्षीय महिला से की हैवानियत - Sehore fake baba arrested - SEHORE FAKE BABA ARRESTED

सीहोर में विशेष पूजा करने के नाम पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले ढोंगी बाबा को गिरफ्तार किया गया है. बाबा ने पूजा कर घर की समस्याओं को एक झटके में ठीक करने का आश्वासन दिया था, जिसके बाद 24 वर्षीय पीड़िता फर्जी बाबा के जाल में फंस गई और दुष्कर्म का शिकार हो गई

24 YEAR OLD VICTIM MOLESTED SEHORE
24 वर्षीय पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने वाले बाबा गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 9, 2024, 7:37 PM IST

सीहोर। भैरूंदा थाना अंतर्गत हुई इस घटना के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी गांव छोड़कर उत्तर प्रदेश फरार होने की तैयारी कर रहा था. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि बाबा ने पीड़िता के परिवार का दुख दूर करने का झांसा दिया था, जिससे अंधविश्वास में आकर पीड़िता ढोंगी बाबा के जाल में फंस गई. बाबा ने पूजा कराने के नाम पर नशीला पदार्थ देकर 24 वर्षीय पीड़िता को बेहोश कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

पूजा के दौरान नशीला पदार्थ देकर बाबा ने किया दुष्कर्म (ETV Bharat)

इस तरह फर्जी बाबा ने जाल में फंसाया

पीड़िता ने बताया कि उसके पिता को 1 माह पूर्व करंट लग गया था और घर में कई अन्य समस्याएं चल रही थीं. इस दौरान सोनखेड़ी के 60 वर्षीय 'मंगल मेहरा बाबा' पीड़िता के पिता से मिलने पहुंचा. पीड़िता के पिता को देखकर बाबा ने आश्वासन दिया कि वह पूजा कर उसके पिता को ठीक कर देगा. बताया जा रहा है कि बाबा पीड़िता के पिता से परिचित था. जिस वजह से उसके बाबा की बातों पर भरोसा कर लिया.

एकांत में ले जाकर किया दुष्कर्म

बताया जा रहा है कि 6 जुलाई को बाबा ने पूजन सामग्री की सूची बनाकर दी थी. उसके बाद 7 जुलाई को पूजा का सामान खरीद कर पीड़िता अपने छोटे भाई के साथ बाबा के घर पहुंची. बाबा ने वहां कुछ देर पूजा की जिसके बाद बताया कि यहां पूजा खंडित हो गई है. अब गांव के बाहर काकड़ पर पूजा करेंगे. पीड़िता अपने छोटे भाई के साथ अतरालिया रोड स्थित बड़ी पुलिया के पास पहुंची. वहां बाबा ने पीड़िता के छोटे भाई को सड़क पर खड़े होकर किसी के आने की सूचना देने की बात कही, ताकि पूजा खंडित न हो. इसके बाद पूजा के दौरान बाबा ने पीड़िता को भभूत और जल दिया. जिसके सेवन के बाद वह बेहोश हो गई और ढोंगी बाबा ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें:

ढोंगी बाबा ने महिला के शरीर में ठोकी कीलें, मुंह में डाली मिर्च, पुलिस ने किया केस दर्ज

पूजा पाठ और काला जादू के नाम पर ठगी करने वाला बाबा गिरफ्तार, 70 ग्राम सोना और 20 लाख रुपये की नकली नोट बरामद

पुलिस ने बाबा को किया गिरफ्तार

पीड़िता का भाई करीब 2 घंटे बाद पूजा स्थल पहुंचा तो बाबा को दुष्कर्म करते पाया. आरोपी बाबा पीड़िता के भाई को देखकर वहां से फरार हो गया, जिसके बाद भाई ने बेहोश पीड़िता को होश में लाया और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. भैरूंदा थाना प्रभारी घनश्याम दांगीने बताया कि "आरोपी के खिलाफ धारा 64 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर टीम गठित की गई और बाबा को गिरफ्तार भी कर लिया गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details