चंबा:हिमाचल की उड़नपरी का खिताब हासिल कर चुकी जिला चंबा की बेटी सीमा ने हॉन्ग कॉन्ग में एशियाई क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया है. दस हजार मीटर की रेस में अन्य एथलिटस को पछाड़ते हुए सीमा ने एक और सफलता अपने नाम कर ली है.
सीएम सुक्खू ने दी बधाई
सीमा की इस उपलब्धि पर पूरे प्रदेश में खुशी का माहौल है. लिहाजा सीमा की इस सफलता पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी हैं. सीएम ने कहा "सीमा की यह सफलता सभी युवाओं के लिए एक प्रेरणा है."वहीं, सीमा ने कहा "इस मुकाम को हासिल करने के लिए उसने दिन-रात मेहनत की. प्रदेशवासियों की दुआओं से इस दौड़ को जीतने में सफल हुई."
अंतरराष्ट्रीय एथलीट सीमा अब तक कई राष्ट्रीय मेडलों के साथ-साथ एशिया स्तर के मेडल अपने नाम कर चुकी है. सीमा चंबा जिला के अति दुर्गम इलाके चुराह क्षेत्र के छोटे से गांव रेटा से संबंध रखती हैं. अंतरराष्ट्रीय पदक लाने वाली सीमा हिमाचल की तीसरी धाविका हैं.
बैंकॉक में सीमा ने हासिल किया था कांस्य पदक
बैंकॉक में हुई चैंपियनशिप में सीमा ने 3000 मीटर की दौड़ करीब 10 मिनट 5 सेकेंड में पूरी की थी जिसमें उसने कांस्य पदक हासिल किया था. इससे पूर्व हिमाचल से संबंध रखने वाली सुमन रावत और कमलेश ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए पदक जीते.
स्कूली प्रतियोगिताओं में लगा चुकी हैं गोल्ड की हैट्रिक
सीमा 63वीं नेशनल स्कूल गेम्स में स्वर्ण पदक की हैट्रिक भी लगा चुकी हैं. पांच हजार मीटर, तीन हजार मीटर और क्रॉस कंट्री दौड़ में सीमा ने स्वर्ण पदक हासिल किए थे.
जूनियर स्तर पर तीन राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी हैं सीमा के नाम
चंबा जिला से संबंध रखने वाली सीमा जूनियर स्तर पर तीन राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है. सीमा ने नवंबर 2016 में तमिलनाडु में आयोजित अंडर-16 जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 2000 मीटर दौड़ 6:27:13 मिनट में पूरी कर पिछला रिकॉर्ड तोड़ा था. वहीं, अप्रैल 2017 में हैदराबाद में आयोजित यूथ नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 3000 मीटर दौड़ 9 मिनट 56 सेकेंड में पूरी कर नेशनल रिकॉर्ड बनाया. वहीं, नवंबर 2017 में विजयवाड़ा में आयोजित अंडर-18 जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 9 मिनट 50 सेकेंड में तीन हजार मीटर दौड़ पूरी कर तीसरा नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें:'मोमो के पापा' बेच रही ये दो बहनें, टेस्टी के साथ हेल्दी भी, देखकर ही जीभ लपलपाएगी