संत कबीरनगर: यूपी के संतकबीरनगर जिले में एक शादी का मामला चर्चा का विषय रहा. शादी में दूल्हे को नशे में देखकर दुल्हन का पारा चढ़ गया. मामला पुलिस तक पहुंच गया. काफी समझाने बुझाने के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ. अंत में बारात बिना दुल्हन के लौट गई.
जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी आजमगढ़ के शिवम से तय की थी. निर्धारित तिथि के अनुसार शुक्रवार को बारात आजमगढ़ से गांव पहुंची. जनवासे में जलपान के बाद बारात द्वारपूजा के लिए लड़की पक्ष के दरवाजे पर पहुंची. द्वारपूजा की रस्म शुरू हुई तो शराबियों की तरह दुल्हे की हरकत देख लड़की पक्ष वालों को नागवार लगा. दोनों पक्षों में तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई. बात आगे बढ़ी तो दुल्हन व दुल्हन के पिता ने शादी से साफ इनकार कर दिया.
विवाद की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंचे पुलिस चौकी प्रभारी रजनीश राय ने दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर मामले को शान्त कराने की कोशिश की. इसके बाद वर पक्ष लड़की पक्ष को पूरा खर्च देने को लेकर सहमत हो गया. इसके बाद बारात बिना शादी के ही लौट गई.