राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

क्राइम पेट्रोल देख नाबालिग छात्रा ने प्रेमी संग मिलकर की सहेली की हत्या, ऐसे खुला मामला - Banswara crime news

Minor girl murder case, बांसवाड़ा में दो नाबालिगों ने मिलकर एक स्कूल छात्रा की हत्या कर दी. घटना के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस ने नाबालिग प्रेमी जोड़े को गुजरात से दस्तयाब किया, जिसके बाद पूरी वारदात की कड़ियां सामने आई.

Minor girl murder case
Minor girl murder case

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 5, 2024, 8:22 PM IST

एडिशनल एसपी कान सिंह भाटी

बांसवाड़ा.जिले के सल्लोपाट थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें दो नाबालिग ने मिलकर एक स्कूली छात्रा की हत्या कर दी. उसके बाद ये प्रेमी युगल मौके से फरार हो गए. हालांकि, 3 दिन की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. फिलहाल दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है. नाबालिग प्रेमी जोड़े को गुजरात से दस्तयाब किया गया. इस मामले का खुलासा सोमवार को बांसवाड़ा के एडिशनल एसपी कान सिंह भाटी ने किया. उन्होंने बताया कि मृतका कक्षा 9वीं की छात्रा थी.

जानें पूरा मामला :एडिशनल एसपी कान सिंह भाटी ने बताया कि 2 फरवरी को भोगापुरा गांव के एक कुएं से डेड बॉडी मिली थी. इसकी पहचान गांव की ही काली पत्नी कल्लू ने की. उसने बताया कि एक फरवरी की रात से ही उसकी बेटी गायब थी. उसी की ये डेड बॉडी है. पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो पता चला कि गांव की एक अन्य नाबालिग भी गायब है. इसके साथ और ज्यादा छानबीन करने पर पता चला कि वो नाबालिग गुजरात में है. पुलिस ने लोकेशन पर पहुंचकर जब कार्रवाई की तो उसके साथ एक युवक के होने की बात सामने आई. वहीं, नाबालिग युवक को पकड़ लिया, लेकिन तब तक उसने अपनी प्रेमिका को बस में बैठाकर रवाना कर दिया था. ऐसे में पुलिस ने करीब 30 किलोमीटर तक पीछा किया और कई बस की तलाशी लेने के बाद प्रेमिका को भी दस्तयाब किया गया. इसके पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा हुआ.

इसे भी पढ़ें -नाबालिग छात्र की हत्या के आरोपी के घर पर चला बुल्डोजर, दो घंटे में पूरी हुई कार्रवाई

हत्या के बाद शव को पहनाए अपने कपड़े :पूछताछ में दोनों ने बताया कि वो क्राइम पेट्रोल देखा करते थे और वहीं से उन्हें हत्या का आइडिया आया. दस्तयाब की गई नाबालिग लड़की ने बताया कि उसने हत्या के लिए उसकी सहेली को चुना. एक फरवरी को उसे अपने पास बुलाया और फिर अपने प्रेमी के साथ रात में उसकी हत्या की. इसके बाद शव को अपने कपड़े पहनाकर उसे कुएं में फेंक दिया और फिर हम वहां से फरार हो गए.

स्कूल में एक साथ पढ़ते थे तीनों :पुलिस जांच में पता चला है कि तीनों एक ही स्कूल में पढ़ाई करते थे. कुछ समय पहले किसी कारणवश युवक ने पढ़ाई छोड़ दी थी. इसके बाद वो गुजरात में मजदूरी करने के लिए चला गया. मृतका अभी भी पढ़ाई कर रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details