बांसवाड़ा.जिले के सल्लोपाट थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें दो नाबालिग ने मिलकर एक स्कूली छात्रा की हत्या कर दी. उसके बाद ये प्रेमी युगल मौके से फरार हो गए. हालांकि, 3 दिन की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. फिलहाल दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है. नाबालिग प्रेमी जोड़े को गुजरात से दस्तयाब किया गया. इस मामले का खुलासा सोमवार को बांसवाड़ा के एडिशनल एसपी कान सिंह भाटी ने किया. उन्होंने बताया कि मृतका कक्षा 9वीं की छात्रा थी.
जानें पूरा मामला :एडिशनल एसपी कान सिंह भाटी ने बताया कि 2 फरवरी को भोगापुरा गांव के एक कुएं से डेड बॉडी मिली थी. इसकी पहचान गांव की ही काली पत्नी कल्लू ने की. उसने बताया कि एक फरवरी की रात से ही उसकी बेटी गायब थी. उसी की ये डेड बॉडी है. पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो पता चला कि गांव की एक अन्य नाबालिग भी गायब है. इसके साथ और ज्यादा छानबीन करने पर पता चला कि वो नाबालिग गुजरात में है. पुलिस ने लोकेशन पर पहुंचकर जब कार्रवाई की तो उसके साथ एक युवक के होने की बात सामने आई. वहीं, नाबालिग युवक को पकड़ लिया, लेकिन तब तक उसने अपनी प्रेमिका को बस में बैठाकर रवाना कर दिया था. ऐसे में पुलिस ने करीब 30 किलोमीटर तक पीछा किया और कई बस की तलाशी लेने के बाद प्रेमिका को भी दस्तयाब किया गया. इसके पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा हुआ.