दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन: दिल्ली के कालिंदी कुंज और बदरपुर बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती - बदरपुर बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी

Delhi Farmers Protest: किसान संगठनों के दिल्ली कूच आह्वान को देखते हुए दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है. दिल्ली और यूपी की सभी सीमाओं पर सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं.

चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती
चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 12, 2024, 11:02 PM IST

चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती

नई दिल्ली:किसानों के दिल्ली कूच करने के आह्वान को लेकर पुलिस ने अपनी तैयारियां चाक चौबंद कर ली हैं. दक्षिण पूर्वी जिले के फरीदाबाद से लगने वाली सीमा बदरपुर बॉर्डर और नोएडा से लगने वाली सीमा कालिंदी कुंज पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बड़ी संख्या में इन सीमाओं पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. हालांकि, यहां पर यातायात को नहीं रोका गया है. फरीदाबाद और दिल्ली के बीच यातायात सामान्य है.

दरअसल, किसानों ने 13 फरवरी को एमएसपी सहित अन्य मांगों को लेकर दिल्ली कूच का आह्वान किया है. जिसको देखते हुए दिल्ली के अन्य राज्यों से लगने वाली सीमाओं पर भी सुरक्षा इंतजाम कड़े किए गए हैं. एक तरफ बदरपुर बॉर्डर पर दिल्ली की सीमा हरियाणा के फरीदाबाद से मिलती है. वहीं, दूसरी तरफ कालिंदी कुंज बॉर्डर पर दिल्ली की सीमा नोएडा से मिलती है. यही वजह है कि कालिंदी कुंज बॉर्डर पर भी किसानों के दिल्ली मार्च के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यहाँ आज शाम से ही बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

कालिंदी कुंज और बदरपुर बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी

दिल्ली के बॉर्डर पर कड़ा पहरा:किसानों को रोकने के लिए यूपी और हरियाणा के साथ लगी सीमाओं पर ब्लॉकर्स भी लगाए हैं. साथ ही पांच हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को दिल्ली के बॉर्डर्स पर तैनात किया गया है.

कालिंदी कुंज और बदरपुर बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बॉर्डर्स पर कई स्टेज में सुरक्षा चेक पोस्ट होंगे. वहीं, दिल्ली में दाखिल होने वाले सभी वाहनों की पूरी जांच की जाएगी. साथ ही सीमाओं पर पुलिस दंगा रोधी पोशाक से लैस भी होंगे. खास तौर पर गाजीपुर, सिंधु और टिकरी बॉर्डर पर निगरानी रखी जा रही है. वहीं रविवार शाम से ही गाजीपुर और सिंधु बॉर्डर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. आवश्यकता पड़ने पर टिकरी बॉर्डर को भी बंद किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details