नई दिल्ली: अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करने के लिए आज बुधवार को किसान दिल्ली में प्रवेश करने के लिए कूच करेंगे. इसे लेकर किसानों ने दिल्ली कूच करने का आह्वान किया है (Farmers Delhi Chalo March). किसानों के इस आह्वान के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड में है. दिल्ली के सभी बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं, चौकसी बढ़ाई गई है. आया नगर बॉर्डर पर भी पुलिस का बंदोबस्त पुख्ता किया गया है. सुरक्षाकर्मी आया नगर बॉर्डर पर हर गाड़ियों की ध्यान से जांच करके ही दिल्ली आने दे रहे हैं.
आया नगर बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, किसानों को रोकने के लिए लगाए गए कंटीले तार - Delhi Farmers Protest
Tight security at Aya Nagar border: किसानों के दिल्ली चलों आह्वान को देखते हुए आया नगर बॉर्डर पर भी सुरक्षा व्यवस्था को पहले से और ज्यादा चाक-चौबंद कर दिया गया है. सुरक्षाकर्मी बॉर्डर पर हर गाड़ियों की ध्यान से जांच करके ही दिल्ली आने दे रहे हैं.
Published : Mar 6, 2024, 2:29 PM IST
पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद: आया नगर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के जवान हाईवे पर गुजरने वाले सभी गाड़ियों की ध्यान से जांच कर रहे हैं. हर गाड़ियों को रोक कर पूछताछ की जा रही है. हालांकि यहां यातायात सामान्य रूप से चल रही है. दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. आया नगर बॉर्डर से कोई किसान पार न कर सके इसको लेकर कटिले तार, डिवाइडर, डंपर, क्रेन और वाटर कैनन मशीन के द्वारा किसानों को रोकने के लिए इंतजाम किए गए हैं.
किसानों की मांग:बता दें कि, किसानों ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी, किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन, कृषि ऋण माफी समेत अपनी विभिन्न मांगों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार पर से मांग कर रही है. सरकार पर दबाव बनाने के लिए 10 मार्च को चार घंटे की देशव्यापी रेल रोको का भी आह्वान किया है.