उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पॉलिटिकल 'गैंगवार' के बाद चैंपियन के महल की सुरक्षा बढ़ाई गई, उमेश की चेतावनी से पुलिस अलर्ट - MLA UMESH KUMAR WARNING

पुलिस ने पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
चैंपियन के महल का सुरक्षा बढ़ाई गई. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 26, 2025, 8:02 PM IST

रुड़की: उत्तराखंड में रुड़की में निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर ताबड़तोड़ फायरिंग होने के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. उमेश कुमार ने पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के महल को जलाने की धमकी दी है, जिसके बाद प्रणव सिंह चैंपियन के महल की सुरक्षा बढ़ाई दी गई है.

जानिए पूरा मामला: बता दें कि हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के बीच लंबे समय से जुबानी जंग चलती आ रही है. दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे के खिलाफ कटाक्ष और गालीगलौच करते हुए नजर आते है, लेकिन रविवार 26 जनवरी को मामला उस समय हद से बाहर हो गया, जब पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ दो गाड़ियों में खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचा और मारपीट करने लगे.

फायरिंग की घटना के बाद पुलिस अलर्ट हुई. (ETV Bharat)

आरोप है कि इस दौरान प्रणव सिंह चैंपियन और उसके समर्थकों ने विधायक उमेश कुमार के दफ्तर पर फायरिंग भी की, जिसका वीडियो भी सामने आया है. वहीं इस घटना के बाद निर्दलीय विधायक उमेश कुमार भी हाथ में पिस्टल लिए हुए नजर आए. उन्होंने पुलिस को शाम तक प्रणव सिंह चैंपियन को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया है. जिसके बाद से ही प्रणव सिंह चैंपियन के घर और महल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि फिलहाल महल के आसपास पुलिस की चौकसी बढ़ाई गई है. महल से कुछ दूरी पर बैरिकेडिंग लगाकर रास्ते बंद कर दिए हैं, ताकी कोई भी अराजक तत्व महल के आसपास तक न पहुंच सके.

उमेश कुमार ने हराया था चैंपियन की पत्नी को:उमेश कुमार साल 2022 के विधानसभा चुनाव में हरिद्वार की खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे थे. उमेश कुमार का सीधा मुकाबला पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी कुंवर रानी देवयानी को हराया था. कुंवर रानी देवयानी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ी थी. तभी से दोनों नेताओं के बीच टशन चल रही है.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details