नई दिल्ली:तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात से पहले तिहाड़ जेल प्रशासन और पंजाब पुलिस के अधिकारियों के बीच सुरक्षा बैठक होगी. बैठक 12 अप्रैल को तिहाड़ जेल मुख्यालय में 11 बजे होगी. जेल के जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों मुख्यमंत्री की मुलाकात के लिए सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है. इसी को लेकर बैठक रखी गई है.
बैठक तिहाड़ जेल के डीआईजी (प्रिजन) और पंजाब पुलिस के एडिशनल जनरल डायरेक्टर के बीच होगी. इसमें मुख्यमंत्रियों की सुरक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी. इसके बाद ही तय हो पाएगा कि भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल कब मिल सकते हैं. जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री की जेल में किसी से होने वाली मुलाकात को तिहाड़ जेल नियमों के आधार पर तय किया जाता है.