नई दिल्ली: देश में गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इन तैयारियों के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और रेलवे सतर्कता बरत रही है. 26 जनवरी की वजह से दिल्ली मेट्रो और रेलवे के सभी स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा रही है. इसे लेकर अतिरिक्त पुलिसफोर्स लगाए गए हैं. सघन चेकिंग अभियान चलाकर आने जाने वाले यात्रियों की चेकिंग की जा रही है. सिक्योरिटी चेक में अधिक समय लगने की वजह से यात्रियों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है. मेट्रो से सफर करने वाले यात्री यात्रा में कुछ समय अतिरिक्त लेकर चल रहे हैं.
नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन समेत दिल्ली के अन्य रेलवे स्टेशन से देश के कोने-कोने तक के लिए ट्रेनें चलती हैं. इन रेलवे स्टेशनों से रोजाना लाखों यात्री सफर करते हैं. गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था में कहीं चूक न हो इसके लिए विशेष सावधानी बरती जा रही है. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की दिल्ली डिवीजन की वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रियंका शर्मा ने बताया कि सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल (आरपीएफ) के साथ इंडियन रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएसएफ) के जवानों की तैनाती की गई है.