दुर्ग :दुर्ग जिले में बाइक चोर गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. आपको बता दें कि जिले में पिछले कुछ दिनों से बाइक चोरी के मामले सामने आ रहे थे.सबसे ज्यादा केस शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के थे.जिसमें मरीजों के परिजनों की गाड़ियां अस्पताल से चोरी हुईं थी. पुलिस ने इन चोरियों को गंभीरता से लिया और आरोपियों की तलाश शुरु की.जिसमें पुलिस को कामयाबी मिली. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को अरेस्ट किया है. आरोपियों के पास से 10 लाख कीमत की 11 बाइक जब्त की गईं हैं.
चोरी के पैटर्न से पकड़ाए चोर :स्मृति नगर स्थित शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज की पार्किंग से लगातार मोटरसाइकिल चोरी हो रही थी.जिस पर पुलिस ने चोरी के पैटर्न की जांच की.इसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पतासाजी शुरु हुई. जिसमें पुलिस बाइक चोर गैंग के मास्टरमाइंड तक पहुंच गई.
एंबुलेंस ड्राइवर निकला चोर :जब पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उन्हें असली चोर मिल गया. जो अस्पताल में ही सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था. आरोपी का नाम आकाश चौबे है. जिसे पार्किंग एरिया की पूरी जानकारी थी.इसलिए वो आसानी से बाइक का लॉक तोड़ देता था. आरोपी आकाश चौबे अपने साथी एंबुलेंस ड्राइवर सतीश सिंह और अजय चौहान के साथ मिलकर बाइक चोरी की प्लानिंग करता था.इसके बाद दोनों की मदद से पार्किंग एरिया में खड़ी बाइक को पार करवा देता था. चोरी की बाइक को आरोपी सस्ते दामों में खपा देते थे.