सुकमा:नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली अलग अलग हथकंडे अपनाते रहते हैं. इस बीच सुकमा में सुरक्षाबलों ने 3 किलो वजनी IED बम को बरामद कर मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया है. ये कार्रवाई जवानों की संयुक्त टीम ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की है.
मुखबिर से मिली थी सूचना: इस बारे में सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया, "जिले में लगातार नक्सल उन्नमूलन अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में जवानों के मूवमेंट इलाके में माओवादियों की ओर से आईईडी लगाने की सूचना मुखबिर से मिली. इस सूचना पर किस्टारम थाना क्षेत्र के सलतोंग कैम्प और चिंतागुफा के डब्बाकोंटा कैम्प से जिला बल, सीआरपीएफ 50वीं और 217वीं बटालियन और 208 कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम को अलग-अलग गांव और जंगल सलातोंग, डकडमगुड़ा, डब्बाकोंटा, पेंटापाड़ और आसपास के जंगलों में रवाना किया गया था."