ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव, एमसीबी कोरिया में मतदान दल का प्रशिक्षण - CHHATTISGARH URBAN BODY ELECTION

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव के लिए National Voters Day पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

CHHATTISGARH URBAN BODY ELECTION
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 25, 2025, 7:24 AM IST

Updated : Jan 25, 2025, 7:55 AM IST

कोरिया\एमसीबी: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव की तैयारी जोरशोर से चल रही है. प्रदेश की प्रमुख दोनों पार्टियों ने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है. जिससे मेयर और अध्यक्ष पद के दावेदार बड़े नेताओं के चक्कर लगा रहे हैं. इधर प्रशासन भी चुनावों की तैयारी में जुटा हुआ है. पीठासीन अधिकारियों और मतदान दल को मतदान को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके साथ राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भी वोट देने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.

कोरिया जिले में जनपद पंचायत सोनहत के स्वामी आत्मानंद विद्यालय में शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ. इसके तहत निर्वाचन प्रक्रिया में तैनात होने वाले पीठासीन अधिकारियों और मतदान दल के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी ने सभी पीठासीन अधिकारियों और मतदान दलों से चुनाव कार्य जिम्मेदारी और सजगता से संपन्न कराने का निर्देश दिया. कलेक्टर ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित कर्मियों पर नाराजगी जताई और आगे प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के निर्देश दिए.

National Voters Day
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम (ETV Bharat Chhattisgarh)
एमसीबी जिले की मतदाताओं की संख्या और उनकी भागीदारी: 2024-25 के आंकड़ों के अनुसार, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 2,83,806 है. इनमें नगरीय निकाय क्षेत्र में पुरुष मतदाता 53,381 है. जबकि महिला मतदाता 52,653 और अन्य (थर्ड जेंडर) मतदाता एक है. कुल मिलाकर नगरीय क्षेत्र में 1,06,035 मतदाता हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में पुरुष मतदाता 87,743 है, महिला मतदाता 90,023 और अन्य मतदाता 5 हैं. इस प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में कुल 1,77,771 मतदाता हैं. महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं के लगभग बराबर है, जो महिलाओं के बढ़ते राजनीतिक और सामाजिक सशक्तिकरण का प्रतीक है.
National Voters Day
राष्ट्रीय मतदाता दिवस (ETV Bharat Chhattisgarh)

बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष प्रबंध: बुजुर्ग मतदाताओं के लिए मतदान प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं. जो बुजुर्ग स्वास्थ्य कारणों से मतदान केंद्र तक नहीं आ सकते, उनके लिए घर पर ही पोस्टल बैलट (डाक मतपत्र) की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. इसके अलावा मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर, रैंप और प्राथमिक चिकित्सा जैसी सुविधाओं की भी व्यवस्था है. मतदान केंद्रों पर बुजुर्गों को बिना लाइन में खड़े हुए पहले मतदान करने का विशेष अधिकार भी दिया जाता है.

National Voters Day
राष्ट्रीय मतदाता दिवस (ETV Bharat Chhattisgarh)

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता अभियान: आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस है. छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्कूलों, कॉलेजों और ग्रामीण क्षेत्रों में रैलियों, संगोष्ठियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसके जरिए युवाओं और महिलाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और मतदान में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया जाता है. ग्रामीण इलाकों में लोकगीतों और नाटकों के माध्यम से जागरूकता फैलाई जा रही है. जनजातीय क्षेत्रों में स्थानीय भाषा और परंपराओं को ध्यान में रखते हुए मतदाता शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है.

सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए जागरूता अभियान: युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जा रहा है. ई-मतदाता कार्ड, ऑनलाइन मतदाता सूची और वोटिंग प्रक्रिया से संबंधित जानकारी तकनीक के माध्यम से युवाओं तक पहुंचाई जा रही है.

National Voters Day
राष्ट्रीय मतदाता दिवस (ETV Bharat Chhattisgarh)

राष्ट्रीय मतदाता दिवस लोगों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है. एमसीबी जिले में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के प्रयासों में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं. लोकतंत्र की सफलता लोगों की सक्रिय भागीदारी पर निर्भर करती है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस का संदेश यही है कि हर नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाए.

नगरीय निकाय चुनाव का बोर्ड परीक्षाओं पर असर नहीं, परीक्षा तिथियों में नहीं होगा बदलाव
नाम निर्देशन प्रक्रिया के दौरान पहुंचा अनोखा दावेदार, सिक्कों से भरी थैली देकर खरीदा फार्म
कम समय में नगरीय निकाय चुनाव , प्रचार सामग्री विक्रेताओं की बढ़ी मुश्किलें, कम कारोबार होने का सता रहा डर

कोरिया\एमसीबी: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव की तैयारी जोरशोर से चल रही है. प्रदेश की प्रमुख दोनों पार्टियों ने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है. जिससे मेयर और अध्यक्ष पद के दावेदार बड़े नेताओं के चक्कर लगा रहे हैं. इधर प्रशासन भी चुनावों की तैयारी में जुटा हुआ है. पीठासीन अधिकारियों और मतदान दल को मतदान को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके साथ राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भी वोट देने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.

कोरिया जिले में जनपद पंचायत सोनहत के स्वामी आत्मानंद विद्यालय में शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ. इसके तहत निर्वाचन प्रक्रिया में तैनात होने वाले पीठासीन अधिकारियों और मतदान दल के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी ने सभी पीठासीन अधिकारियों और मतदान दलों से चुनाव कार्य जिम्मेदारी और सजगता से संपन्न कराने का निर्देश दिया. कलेक्टर ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित कर्मियों पर नाराजगी जताई और आगे प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के निर्देश दिए.

National Voters Day
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम (ETV Bharat Chhattisgarh)
एमसीबी जिले की मतदाताओं की संख्या और उनकी भागीदारी: 2024-25 के आंकड़ों के अनुसार, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 2,83,806 है. इनमें नगरीय निकाय क्षेत्र में पुरुष मतदाता 53,381 है. जबकि महिला मतदाता 52,653 और अन्य (थर्ड जेंडर) मतदाता एक है. कुल मिलाकर नगरीय क्षेत्र में 1,06,035 मतदाता हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में पुरुष मतदाता 87,743 है, महिला मतदाता 90,023 और अन्य मतदाता 5 हैं. इस प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में कुल 1,77,771 मतदाता हैं. महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं के लगभग बराबर है, जो महिलाओं के बढ़ते राजनीतिक और सामाजिक सशक्तिकरण का प्रतीक है.
National Voters Day
राष्ट्रीय मतदाता दिवस (ETV Bharat Chhattisgarh)

बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष प्रबंध: बुजुर्ग मतदाताओं के लिए मतदान प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं. जो बुजुर्ग स्वास्थ्य कारणों से मतदान केंद्र तक नहीं आ सकते, उनके लिए घर पर ही पोस्टल बैलट (डाक मतपत्र) की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. इसके अलावा मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर, रैंप और प्राथमिक चिकित्सा जैसी सुविधाओं की भी व्यवस्था है. मतदान केंद्रों पर बुजुर्गों को बिना लाइन में खड़े हुए पहले मतदान करने का विशेष अधिकार भी दिया जाता है.

National Voters Day
राष्ट्रीय मतदाता दिवस (ETV Bharat Chhattisgarh)

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता अभियान: आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस है. छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्कूलों, कॉलेजों और ग्रामीण क्षेत्रों में रैलियों, संगोष्ठियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसके जरिए युवाओं और महिलाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और मतदान में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया जाता है. ग्रामीण इलाकों में लोकगीतों और नाटकों के माध्यम से जागरूकता फैलाई जा रही है. जनजातीय क्षेत्रों में स्थानीय भाषा और परंपराओं को ध्यान में रखते हुए मतदाता शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है.

सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए जागरूता अभियान: युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जा रहा है. ई-मतदाता कार्ड, ऑनलाइन मतदाता सूची और वोटिंग प्रक्रिया से संबंधित जानकारी तकनीक के माध्यम से युवाओं तक पहुंचाई जा रही है.

National Voters Day
राष्ट्रीय मतदाता दिवस (ETV Bharat Chhattisgarh)

राष्ट्रीय मतदाता दिवस लोगों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है. एमसीबी जिले में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के प्रयासों में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं. लोकतंत्र की सफलता लोगों की सक्रिय भागीदारी पर निर्भर करती है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस का संदेश यही है कि हर नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाए.

नगरीय निकाय चुनाव का बोर्ड परीक्षाओं पर असर नहीं, परीक्षा तिथियों में नहीं होगा बदलाव
नाम निर्देशन प्रक्रिया के दौरान पहुंचा अनोखा दावेदार, सिक्कों से भरी थैली देकर खरीदा फार्म
कम समय में नगरीय निकाय चुनाव , प्रचार सामग्री विक्रेताओं की बढ़ी मुश्किलें, कम कारोबार होने का सता रहा डर
Last Updated : Jan 25, 2025, 7:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.