लखनऊ :रामनवमी को लेकर यूपी के डीजीपी ने प्रदेशभर में सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश सभी जोन के एडीजी और पुलिस कप्तानों को दिए हैं. डीजीपी ने कहा है कि जिलों के वरिष्ठ अधिकारी महत्वपूर्ण मंदिरों, मेला स्थलों, जुलूस और शोभायात्राओं के रास्तों सहित सभी संवदेनशील इलाकों का भ्रमण कर लें. छोटे से छोटे जुलूसों के साथ भी आवश्यकतानुसार पुलिस की व्यवस्था की जाए. शरारती व असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए.
डीजीपी प्रशांत कुमार ने रामनवमी पुलिस को अलर्ट रहने के लिए कहा है. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि त्योहार रजिस्टर का निरीक्षण कर बीते वर्षों में हुए यदि कोई विवाद दिखे तो उसका तत्काल निस्तारण कराएं. इन मामलों से मौजूदा समय में भी हालत बिगड़ने की संभावना रहती है. TROUBLE SPOTS चिन्हित कर वहां क्षेत्राधिकारी, मजिस्ट्रेट और थाना प्रभारी मौके पर जाकर समस्याओं का समाधान करें.
डीजीपी ने कहा कि किसी प्रकार की नई परंपरा की शुरुआत करने की अनुमति न दी जाए. शांति समिति/कार्यक्रम आयोजकों व धर्मगुरुओं के साथ वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में बैठक करें. जिले के अधिकारी महत्वपूर्ण मंदिरों, मेला स्थलों, जुलूस व शोभायात्राओं के मार्गों सहित सभी संवदेनशील स्थानों का खुद दौरा करें.
डीजीपी ने शरारती व असामाजिक तत्वों के खिलाफ नियमानुसार प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करने, दंगा नियंत्रण योजना का फिर से अभ्यास कर लिया जाए, दंगा नियंत्रण यंत्रों का समुचित प्रयोग किया जाए. महत्वपूर्ण मेला स्थलों व बड़े, प्रसिद्ध मंदिरों के मुख्यद्वार पर प्रवेश नियंत्रण और चेकिंग की व्यवस्था की जाए, महिला व पुरुष पुलिस कर्मियों को ब्रीफ कर उनकी ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिए.