पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज रविवार के दिन पटना में रोड शो का आयोजन किया गया है. जिसको लेकर तमाम सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसे देखते हुए 2500 पुलिस बल, 250 अधिकारी, 100 वरीय पुलिस अधिकारी, 250 मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. पटना एसएसपी राजीव मिश्रा सड़को पर उतरकर निरीक्षण करते नजर आ रहे हैं.
2013 में हुई थी अप्रिय घटना:बता दें कि राजधानी पटना में प्रधानमंत्री पहली बार रोड शो कर रहे हैं, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. 2013 में गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान अप्रिय घटना हो गई थी ,जिसके बाद पुलिस प्रशासन पर काफी सवाल खड़े हुए थे. इसको देखते हुए इस बार पुलिस फुक-फुककर कदम रख रही है और सुरक्षा के करें इंतजाम किए गए हैं.
तमाम बिल्डिंगों की हुई तलाशी: वहीं रोड पर पूरे तरीके से बैरिकेडिंग की गई है, यातायात में भी कई बदलाव किए गए हैं. जिस रास्ते से नरेंद्र मोदी रोड शो के दौरान बिल्डिंगों पर पुलिस का मिल मौजूद रहेंगे वहीं तमाम बिल्डिंगों की तलाशी ली गई है. वहीं तमाम होटलों की भी तलाशी ली गई है. आसपास के बिल्डिंग में कौन से किराएदार है, उन लोगों के भी जानकारी पटना पुलिस जुटा चुकी है.
लगाए गए 2500 पुलिसकर्मी: पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया है कि नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. जगह-जगह दंडाधिकारी पुलिस बल एवं पुलिस अधिकारी को तैनात किया गया है, साथ ही 2500 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. वहीं आसपास के सभी बिल्डिंगों की भी तलाशी ली गई है तथा सभी होटलों की भी तलाशी दी गई है कौन से किराएदार किस बिल्डिंग में कब से रह रहे हैं इसकी भी जानकारी जुटा गई है.