नूंह:हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कल यानी 5 अक्टूबर को सूबे की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. जिसके मद्देनजर नूंह में भी चुनावी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करवाने के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है. सुरक्षा के प्रबंध कर दिए हैं. साथ ही सभी 655 पोलिंग बूथ पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. रात को रुकने खाने-पीने की पुख्ता व्यवस्था की गई है.
'चुनाव की तैयारियां पूरी': तो वहीं, डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि विधानसभा में एक पिंक बूथ बनाया गया है और एक मॉडल पोलिंग बूथ बनाया गया है. जिसके अंदर सभी सुविधाएं है. ज्यादा से ज्यादा लोग और महिलाएं मतदान में भाग लेने के साथ ही साथ जो अपना योगदान है, वे पूरा करें. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों से वोटिंग में योगदान की अपील की है. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग और महिलाएं मतदान में भाग लेने के साथ ही साथ अपना योगदान दें.