राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ग्रामीण विकास विभाग के सचिव करौली दौरे पर, जीजेएम में लापरवाही पर भड़के, अधिकारियों को थमाया नोटिस - Secretary inCharge Visit - SECRETARY INCHARGE VISIT

करौली के प्रभारी सचिव आशुतोष ए.टी पेडणेकर ने जिले का दौरा किया. उन्होंने कई विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए. सचिव ने भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए अधिकारियों को विद्युत और पेयजल आपूर्ती निर्बाध रूप से करने के लिए कहा है.

ग्रामीण विकास विभाग के सचिव का दौरा
ग्रामीण विकास विभाग के सचिव का दौरा (Photo ETV Bharat Karauli)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 29, 2024, 8:01 PM IST

करौली. जिले के प्रभारी सचिव आशुतोष ए.टी पेडणेकर बुधवार को करौली दौरे पर रहे. इस दौरान सचिव ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने विभिन्न विभागों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. प्रभारी सचिव ने जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही मिलने पर नाराजगी व्यक्त की. इसके साथ ही PHED विभाग के अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.

सचिव ने भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए विद्युत और पेयजल की आमजन को निर्बाध रूप से आपूर्ति करने के लिए कहा. साथ ही चिकित्सा विभाग को हीट वेव को देखते हुए अलर्ट मोड पर रहने के साथ अस्पतालों मे आवश्यक व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए.आशुतोष ए.टी पेडणेकर ने बैठक में जल जीवन मिशन के तहत कार्याे को समय पर पूर्ण नहीं करने एवं लापरवाही बरतने पर पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता एवं अधिशाषी अभियंता करौली को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें-प्रदेश में प्रचंड गर्मी का कहर जारी, हीट वेव से मौत के आंकड़े उलझन भरे, अब तक इतने मरीज पहुंचे अस्पताल - Heat Wave In Rajasthan

अधिकारियों को दिए निर्देश : पेडणेकर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से समर कंटीजेंसी प्लान, जिले में पेयजल योजनाओं की स्थिति, टैंकरों द्वारा पेयजल सप्लाई, जिले में कार्यरत कार्मिकों एवं अधिकारियों की संख्या, कंट्रोल रूम पर प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने, जल जीवन मिशन के कार्यों की वस्तु स्थिति के बारे में जानकारी ली. साथ ही जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाते समय टूटी हुई सडकों को शीघ्र दुरूस्त करने, टूटी हुई सडकों की सूचना उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए.

पेयजल टंकी का निरीक्षण : सचिव ने जिले में चिकित्सालयों एवं चिकित्सा संस्थानों पर चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की वस्तु स्थिति, दवाइयों की मांग-आपूर्ति की जानकारी लेकर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके अलावा अस्पतालों में कूलर, एसी, पंखे चालु रखने के निर्देश भी दिए. साथ ही पशु-पक्षियों के लिए पेयजल और दवाइयों की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने प्रभारी सचिव के द्वारा दिए गए निर्देशों की शत प्रतिशत पालना करने एवं वर्तमान मे गर्मी के मौसम को देखते हुए सक्रिय व सतर्क रहकर कार्य करने का आश्वासन दिया. इस दौरान प्रभारी सचिव ने कुडगांव की सीएचसी मंडरायल स्थित चंबल नदी पर इंटेक वेल और भांकरी गांव मे पेयजल टंकी का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान ADM राजवीर सिंह चौधरी ASP शंकरलाल मीना एसडीएम पिंकी गुर्जर सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details