राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रभारी सचिव गायत्री राठौड़ ने जैसलमेर के अस्पताल का किया निरीक्षण, अव्यवस्थाओं को लेकर जताई नाराजगी - jaisalmer district hospital

जैसलमेर जिले की प्रभारी सचिव गायत्री राठौड़ ने जैसलमेर के राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने अस्पताल में बंद पड़े ट्रोमा सेंटर पर भी नाराजगी व्यक्त की और व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए.

JAISALMER DISTRICT HOSPITAL
प्रभारी सचिव गायत्री राठौड़ ने जैसलमेर के जवाहर अस्पताल का किया निरीक्षण (photo etv bharat jaisalmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 29, 2024, 1:56 PM IST

Updated : May 29, 2024, 2:41 PM IST

प्रभारी सचिव गायत्री राठौड़ ने जैसलमेर के जवाहर अस्पताल का किया निरीक्षण (video etv bharat jaisalmer)

जैसलमेर. पर्यटन, कला संस्कृति व पुरातत्व विभाग की प्रमुख शासन सचिव और जैसलमेर जिले की प्रभारी सचिव गायत्री राठौड़ ने जैसलमेर के राजकीय जवाहर चिकित्सालय का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान प्रभारी सचिव ने मौसमी बीमारियों एवं हीट वेव संबंधी दवाइयों एवं उपकरणों की जांच कर विस्तृत ब्यौरा लिया. साथ ही अस्पताल की आपातकालीन व्यवस्थाओं एवं सेवाओं का जमीनी स्तर जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान प्रभारी सचिव ने अस्पताल के ट्रोमा सेन्टर और जैनेट्रिक वार्ड की व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने सभी प्रकार की दवाइयों की उपलब्धता की विस्तृत समीक्षा की. अस्पताल में बंद पड़े ट्रोमा सेंटर पर भी नाराजगी व्यक्त की.

पढ़ें: प्रभारी सचिव गायत्री राठौड़ का पोकरण के जिला अस्पताल का दौरा, बोलीं- लू पीड़ितों के लिए अलग से बनाएं वार्ड

प्रभारी सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि इन दिनों जैसलमेर जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है. तापमान 48 डिग्री से ऊपर चल रहा है. ऐसे में गर्मी से बचाव के विशेष प्रबंध करने और तापघात के मरीजों के लिए अलग से वार्ड आरक्षित रखने को कहा है. इसके लिए जितनी भी जरूरी दवाएं है, उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है.

मरीजों से की बात:प्रभारी सचिव ने चिकित्सालय के वार्डों में जाकर मरीजों से बातचीत की और उनकी कुशलक्षेम पूछी. मरीजों से मिले फीडबैक के आधार पर उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. प्रभारी सचिव ने चिकित्सा अधिकारियों एवं नर्सिंग स्टाफ को निर्देशित किया कि वे सक्रिय रहकर संवेदनशीलता के साथ अस्पताल में आने वाले रोगियों को मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएं. निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर प्रतापसिंह नाथावत के साथ ही अन्य संबन्धित चिकित्सा अधिकारी एवं नर्सिंग स्टाफ आदि मौजूद रहे.

Last Updated : May 29, 2024, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details